/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/tej-pratap-yadav-9-2025-07-21-09-34-14.jpg)
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से निष्कासित और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक नया फेसबुक पेज बनाया है, जिसका नाम "टीम तेज प्रताप यादव" रखा गया है। इस पेज पर उन्होंने अपने माता-पिता लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की तस्वीर लगाकर लोगों से जुड़ने की अपील की है। साथ ही, उन्होंने एक नारा भी दिया है – "जिसका कायम है प्रताप, वह है आपका अपना तेज प्रताप।"
क्या तेज प्रताप यादव बनाएंगे अपनी अलग पार्टी?
तेज प्रताप यादव के करीबी सूत्रों का कहना है कि वह जल्द ही अपनी अलग राजनीतिक पार्टी बना सकते हैं। हालांकि, अभी तक उन्होंने खुद इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। राजद से निष्कासन के बाद से ही तेज प्रताप की राजनीतिक गतिविधियां बढ़ गई हैं। उनके इस नए सोशल मीडिया पेज को उनके समर्थकों ने काफी पसंद किया है, और इसे उनके नए राजनीतिक अभियान की शुरुआत माना जा रहा है।
राजद से निष्कासन के बावजूद विधानसभा में बैठने का अधिकार
राजद ने तेज प्रताप यादव को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था, लेकिन अभी तक इसकी औपचारिक सूचना विधानसभा को नहीं दी गई है। इस वजह से तेज प्रताप यादव विधानसभा में अपनी पुरानी सीट पर बैठ सकते हैं। बिहार विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है और इसमें तेज प्रताप अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के बगल में बैठ सकते हैं।
तेज प्रताप और तेजस्वी यादव के बीच संबंधों को लेकर हमेशा से अटकलें लगाई जाती रही हैं। कुछ राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि तेज प्रताप का यह कदम उनकी स्वतंत्र राजनीतिक पहचान बनाने की कोशिश है, जबकि कुछ का कहना है कि यह RJD के भीतर ही एक नई रणनीति का हिस्सा हो सकता है। अगर तेज प्रताप नई पार्टी बनाते हैं, तो यह बिहार की राजनीति में एक बड़ा बदलाव ला सकता है।
तेज प्रताप यादव का यह नया फेसबुक पेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उनके समर्थकों ने इसे लाइक और शेयर करना शुरू कर दिया है। कई लोगों का मानना है कि तेज प्रताप अब अपनी एक अलग पहचान बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। वहीं, राजद के कुछ नेताओं ने इसे महज एक सोशल मीडिया स्टंट बताया है।