Advertisment

तेज प्रताप यादव का नया दांव: पार्टी पोस्टर से लालू-राबड़ी गायब, बोले- सबकुछ बदल देंगे

बिहार चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव ने नई पार्टी का एलान कर पोस्टर जारी किया। पोस्टर में लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की तस्वीरें नहीं हैं। बोले- सबकुछ बदल देंगे।

author-image
YBN Bihar Desk
Tej Pratap Yadav

बिहार की राजनीति में इस समय सबसे बड़ी चर्चा का विषय है लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का नया कदम। विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने नई पार्टी बनाने का एलान कर दिया है। यही नहीं, पार्टी का पहला पोस्टर जारी करते समय तेज प्रताप यादव ने एक ऐसा संकेत दिया जिसने प्रदेश के सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। दरअसल, इस पोस्टर में न तो लालू यादव की तस्वीर है और न ही राबड़ी देवी की।

तेज प्रताप यादव लंबे समय से अपने अलग राजनीतिक रास्ते की तलाश में थे। पोस्टर जारी करते हुए उन्होंने साफ कहा कि उनका लक्ष्य बिहार में "संपूर्ण बदलाव और नई व्यवस्था का निर्माण" करना है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि “हम लोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए समर्पित और तत्पर हैं। हमारी लड़ाई लंबी होगी, लेकिन मकसद साफ है - बिहार को नई दिशा देना।”

तेज प्रताप यादव की इस घोषणा के बाद सियासी गलियारों में कई सवाल उठने लगे हैं। क्या वह पूरी तरह से आरजेडी से अलग होकर नई राजनीति की शुरुआत करना चाहते हैं? क्या यह कदम उनकी छवि को एक स्वतंत्र नेता के रूप में स्थापित करने की कोशिश है? और सबसे अहम सवाल, लालू यादव और राबड़ी देवी की गैरमौजूदगी आखिर किस संदेश की तरफ इशारा कर रही है?

नई पार्टी के पोस्टर में पीला और हरा रंग प्रमुख रूप से इस्तेमाल किया गया है। राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि यह रंग संयोजन एक तरफ सामाजिक न्याय की परंपरा को दिखाता है, तो दूसरी तरफ बदलाव और ऊर्जा का प्रतीक भी है।

Advertisment

तेज प्रताप यादव का यह कदम ऐसे समय पर आया है जब बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन चुनावी मैदान में मजबूती से उतरने की तैयारी कर रहा है, वहीं आरजेडी के भीतर पहले से ही तेजस्वी यादव के नेतृत्व को लेकर सवाल उठते रहे हैं। अब तेज प्रताप की नई पार्टी ने इन समीकरणों को और जटिल बना दिया है।

Bihar News | Bihar News 2025 | Bihar News Hindi | Bihar Newslive | tej pratap yadav | Tej Pratap Yadav News

tej pratap yadav news tej pratap yadav bihar newslive Bihar News Hindi Bihar news 2025 Bihar news
Advertisment
Advertisment