/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/06/RV7usQ5QbshasEULtPkB.jpg)
RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में अपनी 12 साल पुरानी रिश्ते की घोषणा करने के बाद उन्हें पार्टी और परिवार से निष्कासित किया गया था। अब तेज प्रताप यादव ने एक रहस्यमयी वीडियो पोस्ट कर सबको चौंका दिया है, जिसमें वे "सपने सच करने" की बात कर रहे हैं। क्या यह नई पार्टी बनाने का संकेत है? या फिर परिवार के साथ तनाव के बीच कोई बड़ा राजनीतिक कदम?
क्या है वीडियो में? तेज प्रताप यादव का 'ड्रीम' मैसेज
आज सुबह तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे एक ऑफिस जैसे कमरे में दाखिल होते दिख रहे हैं। वीडियो में तेज प्रताप यादव एक कुर्सी पर बैठते हुए दिख रहे हैं। दीवार पर लालू यादव और राबड़ी देवी की बड़ी तस्वीर लगी हुई है। बैकग्राउंड में प्रेरणादायक संगीत चल रहा है। कैप्शन में लिखा है: "All our dreams can come true; if we have the courage to pursue them" (हमारे सारे सपने सच हो सकते हैं, अगर हममें उन्हें पूरा करने का साहस हो)।
इस वीडियो ने राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया है। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर तेज प्रताप किस 'सपने' की बात कर रहे हैं?
क्या तेज प्रताप यादव बना रहे हैं नई पार्टी?
वीडियो के बाद से ही अटकलों का बाजार गर्म है। कुछ लोगों का मानना है कि तेज प्रताप यादव अपनी अलग पार्टी बनाने की तैयारी में हैं। कुछ का कहना है कि यह परिवार के साथ सुलह का संकेत हो सकता है। वहीं, कई यूजर्स इसे राजनीतिक कमबैक की शुरुआत मान रहे हैं। हालांकि, तेज प्रताप ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
निष्कासन के बाद तेज प्रताप यादव की चुप्पी और अचानक एक्शन
गौरतलब है कि लालू यादव ने तेज प्रताप यादव को 6 साल के लिए RJD से निष्कासित कर दिया था। इसके बाद तेज प्रताप यादव ने माता-पिता को भावुक पोस्ट लिखकर कहा था: "मेरी सारी दुनिया बस आप दोनों में ही समाई है..."। भाई तेजस्वी यादव को भी सपोर्ट दिया था। भाई के लिए लिखा था कि "मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वाले कभी सफल नहीं होंगे..."। लेकिन अब यह नया वीडियो एक बार फिर सियासी हलचल बढ़ा रहा है।