/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/14/tej-pratap-yadav-8-2025-07-14-13-56-57.jpg)
बिहार की सियासत में एक बार फिर कानून-व्यवस्था का मुद्दा गरमा गया है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के निष्कासित नेता और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने राज्य में बढ़ते अपराधों को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा है कि वे और अन्य नेता भी सुरक्षित नहीं हैं, क्योंकि कोई भी कभी भी उन पर बम फेंक सकता है या गोली चला सकता है।
तेज प्रताप यादव ने एक मीडिया से बातचीत में कहा कि आज बिहार में अपराधियों का बोलबाला है। पटना के VIP इलाकों में भी गोली का खोखा मिल जाता है। हम जनता दरबार लगाते हैं, लेकिन कोई भी वहां आकर बम फेंक सकता है या गोली चला सकता है। अगर नेता सुरक्षित नहीं हैं, तो आम आदमी की क्या स्थिति होगी?
उन्होंने आगे कहा कि बिहार की आपराधिक छवि के कारण पर्यटक भी यहां आने से डरते हैं। लोग कहते हैं कि बिहार में जाएंगे तो हमला हो जाएगा, गोली चल जाएगी। यह स्थिति बदलनी चाहिए।
तेज प्रताप यादव ने नीतीश कुमार सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पूरी तरह शिथिल हो चुके हैं। उनसे सरकार नहीं चल रही। प्रशासन और सरकार के लोग अपराधियों से मिले हुए हैं। यह सरकार बेलगाम हो चुकी है और चुनाव के बाद जल्द गिरने वाली है।
तेज प्रताप यादव ने बिहार में बढ़ते अपराधों का कारण बेरोजगारी को बताया। उन्होंने कहा कि अगर युवाओं को रोजगार मिलेगा, तो अपराधी छवि वाले लोग भी सुधर जाएंगे। सरकार को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा करने चाहिए।