/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/24/tej-pratap-yadav-4-2025-06-24-13-58-23.jpg)
लालू यादव के बड़े बेटे और राजद से निष्कासित विधायक तेज प्रताप यादव ने एक नया मुकाम हासिल कर लिया है। उड्डयन प्रशिक्षण निदेशालय ने उन्हें कमर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL) कोर्स के लिए चुन लिया है। इसके साथ ही तेज प्रताप अब भारत के उन चुनिंदा राजनेताओं में शामिल हो गए हैं, जिनके पास पायलट का लाइसेंस होगा।
निदेशालय ने हाल ही में 18 उम्मीदवारों की सूची जारी की, जिन्होंने CPL कोर्स के लिए इंटरव्यू क्लियर किया। इसमें तेज प्रताप यादव का नाम भी शामिल है। इससे पहले, तेज प्रताप ने प्राइवेट पायलट लाइसेंस (PPL) और CPL के लिए आवेदन किया था। अब वह बिहार उड्डयन संस्थान में ट्रेनिंग लेंगे और आधिकारिक तौर पर कमर्शियल पायलट बन जाएंगे।
तेज प्रताप ने इससे पहले अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर पायलट यूनिफॉर्म में तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था कि "अगर मेरी पायलट ट्रेनिंग देश के काम आ सकती है, तो मैं पूरी तरह तैयार हूँ।"
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी अपील की थी कि उन्हें सीमा पर सुरक्षा बलों के साथ देश की सेवा करने का मौका दिया जाए। हालांकि, इस पोस्ट पर काफी विवाद भी हुआ था।