/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/13/OAmbagHfhy9zO9TT9rqr.jpg)
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पूर्व नेता और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने अपने राजनीतिक एकांत को आध्यात्मिक यात्रा में बदल दिया है। पार्टी और परिवार से निष्कासन के बाद पहली बार वह पटना से बाहर निकले हैं और वाराणसी पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव के दर्शन किए और अपने सोशल मीडिया पर एक रहस्यमय संदेश पोस्ट किया।
"बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद हो..." – तेज प्रताप का भावुक पोस्ट
तेज प्रताप ने ट्विटर (X) पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद हो, माँ गंगा का निर्मल पवित्र घाट हो, पूरी दुनिया को मैं भूल जाऊं और बनारस में मेरा भोला मुझे याद हो... हर हर महादेव!
क्यों खास है यह यात्रा?
पार्टी से निष्कासन के बाद पहली बाहरी यात्रा (6 साल के लिए RJD और परिवार से बाहर) पर तेज प्रताप यादव वाराणसी पहुंचे हैं। अनुष्का यादव विवाद के बाद पहली सार्वजनिक गतिविधि है। तेज प्रताप यादव ने नई पार्टी बनाने की अफवाहों को खारिज किया, लेकिन सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us