/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/chirag-paswan-tejashwi-yadav-bihar-election-1-2025-06-30-15-48-57.jpg)
बिहार की राजनीति में तेजस्वी यादव और चिराग पासवान के बीच की जुबानी जंग अब खुलकर सामने आ गई है। जहां चिराग पासवान ने हाल ही में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर 'नौकरी के बदले ज़मीन' लिखवाने का आरोप लगाया था, वहीं तेजस्वी ने अब उस बयान को न सिर्फ खारिज किया, बल्कि इसे "बेहद बचकाना और बेबुनियाद" करार दिया।
जमुई जिले के चकाई में सिद्धू-कान्हू की प्रतिमा के अनावरण के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने सीधा चैलेंज देते हुए कहा कि हमने अपनी सरकार के दौरान 5 लाख से अधिक नौकरियां दीं। अगर चिराग पासवान में हिम्मत है, तो सिर्फ एक व्यक्ति को लाकर दिखाएं जिससे हमने ज़मीन लिखवाई हो। तब जाकर उन्हें ऐसे आरोप लगाने का हक है।
तेजस्वी ने यह भी कहा कि चिराग पासवान खुद वर्षों से जमुई के सांसद हैं, लेकिन विकास के नाम पर कुछ भी ठोस नहीं कर पाए। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि इतने वर्षों में न एक स्थायी कार्यालय खुलवाया, न ही जनता के लिए नियमित उपस्थिति दिखाई।
तेजस्वी यादव ने चिराग से यह भी पूछा कि अगर वे सत्ता में आते हैं, तो क्या वे यह गारंटी देंगे कि जिन लोगों की ज़मीन कथित रूप से ली गई थी, वह लौटा दी जाएगी?