Advertisment

11 तीखे तंज: तेजस्वी यादव ने PM मोदी के बिहार दौरे को लेकर ट्विटर पर ऐसे उड़ाया मजाक

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे पर 11 व्यंग्यात्मक भविष्यवाणियाँ कीं। 'मटन पार्टी' वाले तंज से लेकर 'खोखले वादों' तक - वायरल ट्विटर थ्रेड पर पूरा राजनीतिक विश्लेषण।

author-image
YBN Bihar Desk
Tejashwi Yadav on PM Modi Bihar Visit
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार की राजनीति में एक बार फिर तीखी बहस छिड़ गई है। राजद के नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोतिहारी दौरे को लेकर एक ट्वीट थ्रेड पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने मोदी के कार्यक्रम के बारे में 11 भविष्यवाणियां साझा की हैं। यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और राजनीतिक गलियारों में गर्मागर्म बहस छेड़ दी है।

Advertisment

सावन के महीने में PM मोदी के बिहार दौरे पर तेजस्वी ने अपने ट्वीट में कटाक्ष भरे अंदाज में लिखा:

"प्रधानमंत्री जी आज बिहार आकर ये 11 काम जरूर करेंगे..."

इसके बाद उन्होंने एक-एक करके ऐसे मुद्दों को उठाया, जो सीधे तौर पर BJP सरकार की नीतियों और वादों पर सवाल खड़े करते हैं। इनमें से कुछ प्रमुख आरोप हैं:

Advertisment

1. सर्वप्रथम प्रधानमंत्री जी आज सावन में मटन पार्टी करने वाले नेताओं को मोतिहारी में मंच पर सम्मानित कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस करेंगे तथा अपने प्रवचनों के दोहरेपन का सावर्जनिक परिचय देंगे।

2. 132 महीने पहले मोतिहारी में चीनी मिल खुलवा कर उसकी चीनी से बनी चाय पीने का वादा, प्रधानमंत्री बनने के साढ़े 11 साल बाद भी पूरा नहीं करने पर प्रायश्चित करेंगे तथा इसका दोषी सम्राट अशोक या चंद्रगुप्त मौर्य को ठहरायेंगे।

3. बिहार में अनियंत्रित अपराध का दोषी आज से पाँच दशक पहले की सरकारों को ठहरायेंगे।

Advertisment

4. किसानों को अपराधी बताने वाली बिहार पुलिस को सम्मानित करेंगे।

5. जुमलों की इतनी भारी मूसलाधार बारिश करेंगे कि इंद्र देवता भी शरमा जायेंगे।

6. अन्य राज्यों के चुनावों की तरह जुबान से बिहार को नम्बर-1 बनाएंगे। नवंबर तक वो ज्वलंत मुद्दों की बजाय काल्पनिक डरावनी बातें करेंगे।

Advertisment

7. यह घोषणा नहीं करेंगे कि चुनाव बाद भी श्री नीतीश कुमार जी एनडीए के मुख्यमंत्री होंगे।

8. दो दिन से जिले के सब स्कूल बंद करवा कर एंटायर पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई करायेंगे।

9. बिहार जैसे गरीब राज्य का 100 करोड़ ₹ अपनी रैली पर खर्च कर चंद घंटों में ही वापस दिल्ली उड़ जाएँगे।

10. टेलीप्रॉम्टर देख अभिनय के साथ वही घिसी-पिट्टी घोषणाएं पढ़ेंगे।

11. जंगलराज, विपक्ष, लालू प्रसाद, आरजेडी, मुसलमान इत्यादि शब्दों का अत्यधिक इस्तेमाल करेंगे।

Tejashwi Yadav तेजस्वी यादव PM Modi Bihar Visit pm modi bihar pm modi bihar daura pm modi bihar live PM Modi Bihar speech
Advertisment
Advertisment