/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/17/mahagathbandhan-press-conference-2025-07-17-14-32-59.jpg)
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग (Election Commission) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अब कोई संदेह नहीं रह गया है कि यह संवैधानिक संस्था सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के निर्देशों पर काम कर रही है। पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के युवा नेता ने गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुनावी प्रक्रिया में हस्तक्षेप का आरोप लगाया।
SIR प्रक्रिया पर सवाल: BLO और BJP नेताओं की मिलीभगत!
तेजस्वी यादव ने स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के तहत मतदाता सूची (Voter List) में संशोधन की प्रक्रिया को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने दावा किया कि दरभंगा जैसे जिलों में BJP नेताओं के घरों पर बैठकर मतदाता फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा किहमें SIR से आपत्ति नहीं, लेकिन इसके पक्षपातपूर्ण क्रियान्वयन से आपत्ति है। बूथ स्तर के अधिकारी (BLO) बिना सत्यापन के फॉर्म अपलोड कर रहे हैं।
चुनाव आयोग की चुप्पी पर निशाना
तेजस्वी यादव ने आयोग की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब तक कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं हुई और न ही राजनीतिक दलों को विश्वास में लिया गया। उन्होंने 35 लाख वोटर्स की सूची से हटाए जाने की पुष्टि करते हुए इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बताया।
19 जुलाई को दिल्ली में INDIA गठबंधन की बैठक
तेजस्वी ने बताया कि वह 19 जुलाई को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर होने वाली इंडिया (INDIA) गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि वह बिहार में चुनाव आयोग की "पक्षपातपूर्ण नीतियों" को राष्ट्रीय स्तर पर उठाएंगे।