/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/tejashwi-yadav-voter-adhikar-yatra-2-2025-09-01-11-02-33.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और इसी बीच विपक्ष ने अपनी रणनीति तेज कर दी है। सोमवार को पटना में इंडी गठबंधन पद यात्रा कर वोटर अधिकार यात्रा का औपचारिक समापन कर रहा है। इससे पहले राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान भाजपा और चुनाव आयोग पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा ने यह साबित कर दिया है कि बिहार की जनता अब बदलाव के मूड में है और इस बार खूंटा ठोककर भाजपा को सत्ता से बाहर करेगी।
चुनाव आयोग की विश्वसनीयता खत्म : तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने कहा कि एक बात साफ हो चुकी है कि चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पूरी तरह खत्म हो गई है। भाजपा का असली चेहरा उजागर हो गया है और अब जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र और संविधान को कमजोर करने वालों को करारा जवाब मिलेगा।
पूरे राज्य में निकाली गई इस ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान तेजस्वी यादव को जबरदस्त जनसमर्थन मिला। जगह-जगह उमड़ी भीड़ ने विपक्षी खेमे को नई ताकत दी है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार की जनता ने हमें आशीर्वाद और समर्थन दिया है और अब यह आंदोलन सिर्फ बिहार तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरे देश में लोकतंत्र बचाने का संदेश देगा।
Bihar news | Tejashwi Yadav | Voter Adhikar Yatra