/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/tejashwi-yadav-sir-ec-2025-07-18-08-34-13.jpg)
पटना , वाईबीएन डेस्क ।बिहार की राजनीति में एक बार फिर तेजस्वी यादव ने बड़ा हमला बोला है। RJD नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर नीतीश कुमार सरकार को घेरते हुए 71,000 करोड़ रुपये के घोटाले का मामला उठाया है। उन्होंने सरकार से सीधे सवाल किया – 71,000 करोड़ का महाघोटाला करने वाली मौन सरकार, हिसाब बताओ?
ये जनता की गाढ़ी कमाई है, आपकी जागीर नहीं – तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने लिखा है कि ये आपकी जागीर नहीं है सरकार, ये जनता की गाढ़ी कमाई है। फंड गया कहाँ? किस जेब में समाया? क्या ये भ्रष्टाचार नहीं? उन्होंने सरकार के मौन पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर सरकार के इरादे साफ हैं, तो हिसाब क्यों नहीं दिखाया जा रहा?
"नीतीश सरकार पर बढ़ते सवाल, जनता भी मांग रही जवाब"
तेजस्वी यादव के इस ट्वीट के बाद बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। विपक्षी दलों ने भी सरकार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। सवाल यह है कि 71,000 करोड़ रुपये का बजट जनकल्याण योजनाओं, सड़कों, शिक्षा और स्वास्थ्य पर खर्च होना था, लेकिन यह रकम अचानक कहां गायब हो गई? क्या यह सरकारी भ्रष्टाचार का एक और बड़ा मामला है?
अब जनता चुप नहीं बैठेगी – तेजस्वी ने दी चेतावनी
तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में साफ कहा कि अब जनता चुप नहीं बैठेगी। उन्होंने लिखा है कि अब गूंगी गुहार नहीं होगी, 71,000 करोड़ की कीमत अब बेकार नहीं जाने दी जाएगी। न्याय मांगती हैं ये नजरें, इंसाफ की गरज लिए। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीधे सवाल पूछा – अब कुर्सी भी पूछेगी, आपने प्रदेश के साथ क्या किया?