Advertisment

"चुनावी टेंशन में नीतीश ने पेंशन बढ़ाई!" – तेजस्वी यादव का बड़ा आरोप

बिहार में पेंशन बढ़ोतरी पर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा। जानें क्यों कहा कि यह "चुनावी टेंशन" है और कैसे महागठबंधन की नीतियों की नकल की जा रही है।

author-image
YBN Bihar Desk
एडिट
Tejashwi Yadav RJD
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पेंशन राशि बढ़ाने के फैसले पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह फैसला "चुनावी टेंशन" की वजह से लिया गया है और महागठबंधन की नीतियों की नकल की जा रही है।

तेजस्वी यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि असलियत यही है कि जनता की महागठबंधन सरकार आ रही है और इसलिए नीतीश कुमार ने टेंशन में पेंशन को बढ़ाया है। उन्होंने हमारी योजनाओं की नकल की है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि यह फैसला चुनावी डर की वजह से लिया गया है। NDA सरकार ने पिछले 10 साल में कभी गरीबों की चिंता नहीं की, अब चुनाव आते ही याद आया? उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार आने पर हम और बड़े सुधार करेंगे।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रति माह कर दिया है। इसका लाभ 1.09 करोड़ लाभार्थियों को मिलेगा, जिसमें विधवा महिलाएं, वृद्ध और दिव्यांगजन शामिल हैं।

Advertisment

जद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि "मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं, हमारी मांगें थीं चाहे वृद्धा पेंशन हो या विधवा पेंशन उसे बढ़ाया जाए लेकिन नीतीश कुमार ने 20 साल से इसे नहीं बढ़ाया। हमने तय किया था कि हमारी सरकार बनेगी तो इसे 400 से बढ़ाकर 1500 करेंगे, हमने इसे हर मंच पर रखा... मौजूदा सरकार के पास कोई विजन नहीं है, वे थके हुए लोग हैं, उन्हें बिहार के विकास में कोई दिलचस्पी नहीं है, उनका जाना तय है।"

उन्होंने आगे कहा कि "हमारी सरकार आने वाली है, इसलिए वे टेंशन में पेंशन बढ़ा रहे हैं। यह सरकार घबराई हुई है क्योंकि वह जाने वाली है, इसलिए वे हमारी योजनाओं की नकल कर रहे हैं, उनके पास अपना कोई विजन नहीं है। मुख्यमंत्री 'टायर्ड' हैं, एक उपमुख्यमंत्री 'फाउल माउथ' हैं एक उपमुख्यमंत्री 'लाउड माउथ' हैं, वे सिर्फ लालू जी और तेजस्वी को गाली देते हैं। जनता इस सरकार से तंग आ चुकी है..."

Bihar news Bihar news 2025 Bihar News Hindi तेजस्वी यादव तेजस्वी यादव खबर तेजस्वी यादव बयान
Advertisment
Advertisment