/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/tejashwi-yadav-voter-adhikar-yatra-2-2025-09-01-11-02-33.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राज्य की सियासत में गर्मी बढ़ने लगी है। आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक लेकिन आक्रामक पोस्ट साझा कर राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। इस पोस्ट में तेजस्वी ने बीजेपी पर सीधा हमला बोलते हुए लिखा है किजब तक दंगाई एवं संविधान विरोधी बीजेपी सत्ता में है और मेरी उम्र है, मैं बीजेपी से लड़ता रहूंगा। तूफ़ानों से लड़ने में मज़ा ही कुछ और है। हमने संघर्ष पथ चुना है, और इस पथ पर चलते-चलते मंज़िल जरूर मिलेगी।
तेजस्वी यादव के इस बयान को बिहार की बदलती चुनावी हवा में एक नए राजनीतिक संदेश के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने खुद को संघर्षशील नेता के तौर पर पेश करते हुए यह स्पष्ट किया है कि उनकी लड़ाई सिर्फ सत्ता की नहीं, बल्कि विचारधारा की है।
तेजस्वी ने अपने पोस्ट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि एक महीने पहले बिहार आकर अमित शाह ने उन्हें धमकी दी थी कि वे चुनाव लड़ने लायक नहीं रहेंगे। इस पर तेजस्वी यादव ने जवाब दिया कि हम लड़ेंगे और जीतेंगे। हम बिहारी हैं, बाहरी से नहीं डरते। जय बिहार, जय बिहारी!