Advertisment

तेजस्वी यादव का कविता के ज़रिए नीतीश सरकार पर बड़ा हमला

तेजस्वी यादव ने शायराना अंदाज़ में 20 वर्षों की भाजपा-जदयू सरकार पर हमला बोला। आरजेडी ने एक्स पर पोस्ट कर नीतीश को 'पलटीमार' और 'कुर्सी कुमार' बताया।

author-image
YBN Bihar Desk
Nitish Kumar Tejashwi Yadav
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार की सियासत में अब तल्ख़ बयानबाज़ी सिर्फ भाषणों तक सीमित नहीं रही। अब चुनावी समर में शायरी और कविता का हथियार चलाया जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार सुबह एक कवि सम्मेलन की तर्ज़ पर कविता के ज़रिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा-जदयू सरकार पर बड़ा हमला किया।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पूर्व Twitter) पर एक कविता पोस्ट करते हुए लिखा:

“युवाओं को नौकरी नहीं
कामगारों को काम नहीं
अपराध पर लगाम नहीं
पलायन पर कोई रोक नहीं
बेरोजगारों को रोजगार नहीं
बिना घूस दिए होता कोई काम नहीं
ऐसी निकम्मी सरकार अब हमें स्वीकार नहीं
20 वर्षों की भाजपा-जदयू सरकार अब बिहार को स्वीकार नहीं।”

राजद का तीखा तंज: ‘पलटीमार कुर्सी कुमार’

तेजस्वी यादव की यह पोस्ट ही नहीं, बल्कि पूरी RJD पार्टी अब रचनात्मक विरोध के नए अंदाज़ में दिख रही है। आरजेडी ने एक्स पर नीतीश कुमार की तस्वीर के साथ एक शायरी पोस्ट की, जिसमें लिखा गया:

Advertisment

“कुर्सी कुमार को है बस कुर्सी से प्यार!
ना विचारधारा! ना जनता से सरोकार!
ये कुर्सी के लिए पलटी मारते रहेंगे बार बार!”

आरजेडी ने नीतीश कुमार को ‘पलटीमार’ और ‘कुर्सी कुमार’ बताते हुए बीते 20 वर्षों के शासन को बिहार के लिए नुकसानदायक बताया है।

Bihar news latest bihar news Bihar News Today Bihar News Hindi
Advertisment
Advertisment