/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/07/nitish-kumar-tejashwi-yadav-1-2025-07-07-10-03-33.jpg)
बिहार में बढ़ते अपराध और पटना के प्रमुख व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या को लेकर RJD नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार पर जमकर हमला बोला है। सोशल मीडिया पर एक के बाद एक पोस्ट्स के जरिए उन्होंने सरकार को "निकम्मी और असंवेदनशील" बताते हुए बिहार की कानून-व्यवस्था की बदहाली पर सवाल खड़े किए हैं।
"पटना में हत्या, नालंदा में डबल मर्डर... मुख्यमंत्री अचेत!"
तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तीखा ट्वीट करते हुए लिखा कि पटना में हत्या, नालंदा में डबल मर्डर! अपराधी मस्त, पुलिस पस्त। मुख्यमंत्री अचेत, अधिकारी जड़ और व्यवस्था निर्जीव। कहीं कोई किसी की सुनने वाला नहीं है।
इसके अलावा, RJD के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से भी नीतीश सरकार पर निशाना साधा गया। एक पोस्ट में कहा गया कि अचेत सीएम और निकम्मी सरकार में बिहार की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। अपराधियों के सामने प्रशासन बेबस है।
गोपाल खेमका हत्या केस पर सियासी तूफान
पटना के गांधी मैदान इलाके में गोपाल खेमका की हत्या के बाद से ही बिहार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। तेजस्वी ने इस मामले को नीतीश-भाजपा सरकार की नाकामी बताया और कहा कि अपराधियों का खौफ खत्म हो गया है।
उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा कि बिहार में हत्या पर हत्या... पुलिस बाबाओं की सुरक्षा में लीन! अपराधियों के सामने लाचार है सरकार, खौफ में है समूचा बिहार।
तेजस्वी यादव का यह हमला 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार को घेरने की रणनीति का हिस्सा लगता है। गोपाल खेमका हत्या और नालंदा में डबल मर्डर जैसे मामलों को उठाकर RJD कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेर रही है। इस बीच, सनातन समागम पर भी RJD ने सवाल उठाए हैं, जिसे भाजपा-जदयू सरकार के हिंदुत्व एजेंडे से जोड़कर देखा जा रहा है।