/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/13/tejashwi-yadav-attacks-bjp-narendra-modi-2025-08-13-16-10-58.jpg)
पटना , वाईबीएन डेस्क ।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि उनमें कोई करिश्मा नहीं है और वे चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं के बल पर चुनाव जीत रहे हैं। तेजस्वी ने सीधे तौर पर पीएम मोदी को 'वोट चोर' बताया और कहा कि वोट चोरी के बल पर ही भाजपा की सरकार चल रही है।
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि "प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का कहीं कोई करिश्मा नहीं है। ये चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं के बल पर चुनाव जीत रहे हैं।" उन्होंने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि महज 12,756 वोटों के अंतर से राजद को 10 से अधिक सीटें हारनी पड़ी थीं, जो कि वोट चोरी का नतीजा था।
भीखू भाई दलसानिया पर गंभीर आरोप
इसी क्रम में तेजस्वी यादव ने भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि गुजरात मूल के दलसानिया ने 2024 के लोकसभा चुनाव में गुजरात के गांधीनगर से वोट डाला था, लेकिन अब बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए वे बिहार की मतदाता सूची में शामिल हो गए हैं।
तेजस्वी ने सवाल उठाया कि ये पांच वर्ष में कितनी बार और कितने राज्यों में मतदान करते हैं? उन्होंने आगे बताया कि दलसानिया का नाम बिहार की मतदाता सूची में गुजराती भाषा में दर्ज है, जिससे हिंदी भाषी लोग उसे आसानी से नहीं पढ़ सकते। साथ ही, उनके मतदाता पहचान पत्र में कोई पता या मकान संख्या भी अंकित नहीं है।
चुनाव आयोग पर सीधा हमला
राजद नेता ने चुनाव आयोग पर भी सीधा हमला बोलते हुए कहा कि संस्था भाजपा के पक्ष में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की महिमा अपरंपार है, लेकिन इस बार हम भी हर चीज देख रहे हैं। बिहार में चुनाव आयोग की वोट चोरी नहीं चलने देंगे।
तेजस्वी ने महाराष्ट्र, हरियाणा और मध्य प्रदेश के चुनावों का भी जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा हर जगह वोट चोरी के जरिए ही चुनाव जीत रही है। उनके इन बयानों ने बिहार की राजनीति में नई गरमाहट पैदा कर दी है।