Advertisment

तेजस्वी यादव का बड़ा दावा: भाजपा मंगल पांडे को बनाएगी सीएम, सम्राट-विजय धोखे में

राजद नेता तेजस्वी यादव का बड़ा दावा - भाजपा सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को नहीं, मंगल पांडे को बनाएगी बिहार का मुख्यमंत्री। जानें पूरा विवाद।

author-image
YBN Bihar Desk
Tejashwi Yadav (9)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पटना , वाईबीएन डेस्क ।राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने एक बड़ा बयान देकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। सोमवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समय आने पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाएगी, न कि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी या विजय कुमार सिन्हा को।

तेजस्वी यादव ने अपने बयान में कहा कि मुझे भरोसेमंद सूत्रों से पता चला है कि भाजपा की योजना मंगल पांडेय को आगे करने की है। यह एनडीए की लीक हुई योजना है। सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा सिर्फ धोखा खा रहे हैं। उन्होंने मंगल पांडेय को पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का शिष्य बताया और इसे भाजपा की दीर्घकालिक रणनीति से जोड़ा।

आपको बता दें कि मंगल पांडेय अभी नीतीश कैबिनेट में मंत्री हैं। 2025 के विधानसभा चुनाव के बाद एनडीए ने मुख्यमंत्री पद के लिए कोई नाम तो तय नहीं किया है लेकिन इतना जरूर स्पष्ट किया है कि चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। 

विधानसभा में हुई थी तीखी नोंकझोंक

आपको बता दें कि अभी बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में तेजस्वी यादव और सम्राट चौधरी के बीच तीखी बहस हुई थी। मतदाता सूची में गड़बड़ी के मुद्दे पर चौधरी ने तेजस्वी को "अपराधी और लुटेरे का बेटा" तक कह डाला था, जिसके बाद राजद नेताओं ने उनके संस्कारों पर सवाल उठाए थे।

तेजस्वी यादव Tejashwi Yadav
Advertisment
Advertisment