Advertisment

तेजस्वी यादव का सनसनीखेज दावा: नीतीश के बेटे को राजनीति में नहीं आने देना चाहते JDU नेता, रच रहे हैं 'भुंजा पार्टी' की साजिश

बिहार : Tejashwi Yadav का बड़ा दावा! JDU नेता नहीं चाहते कि CM Nitish के बेटे Nishant Kumar राजनीति में आएं। जानिए क्या है ‘भुंजा पार्टी’ की साजिश।

author-image
YBN Bihar Desk
tejashwi yadav nishant kumar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार की राजनीति एक बार फिर तेज बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप के दौर में प्रवेश कर चुकी है। इस बार निशाने पर हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार, और आरोप लगा रहे हैं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव। तेजस्वी ने दावा किया है कि JDU के अंदर ही एक गुट ‘भुंजा पार्टी’ के रूप में षड्यंत्र कर रहा है, ताकि निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री रोकी जा सके।

Advertisment

तेजस्वी यादव का सीधा आरोप: ‘भुंजा पार्टी’ कर रही साजिश

तेजस्वी यादव ने साफ शब्दों में कहा कि नीतीश कुमार के आसपास मौजूद कुछ खास जेडीयू नेता नहीं चाहते कि उनके बेटे निशांत राजनीति में आएं। तेजस्वी ने कहा कि जो लोग नीतीश जी के साथ बैठकर भुंजा खाते हैं, वही अब उनके बेटे के राजनीतिक भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

तेजस्वी ने दावा किया कि CM नीतीश "अचेत राजनीतिक अवस्था" में हैं और उनके आसपास मौजूद लोग इसी का फायदा उठाकर एक छिपा हुआ एजेंडा चला रहे हैं।

Tejashwi Yadav तेजस्वी यादव
Advertisment
Advertisment