/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/07/Xb2RejpDeEz4IGQ01oAP.jpg)
बिहार के नेता प्रतिपक्ष और RJD नेता तेजस्वी यादव शुक्रवार रात एक भीषण सड़क हादसे से बाल-बाल बच गए। हाजीपुर-मुजफ्फरपुर हाईवे पर गोरौल के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने उनके काफिले से टक्कर मार दी, जिसमें 3 सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए साजिश का आरोप लगाया है।
यह घटना तब घटी जब तेजस्वी यादव मधेपुरा से एक कार्यक्रम के बाद पटना लौट रहे थे। रात 1:30 बजे के करीब, उनका काफिला चाय पीने के लिए रुका हुआ था। तभी एक तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर काफिले की 2-3 गाड़ियों से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तेजस्वी की गाड़ी से महज 5 फीट दूर हुई। 3 सुरक्षाकर्मी और एक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए।
रोहिणी आचार्य का बड़ा आरोप: "सुरक्षा में जानबूझकर लापरवाही?"
तेजस्वी की बहन और RJD नेता रोहिणी आचार्य ने ट्विटर पर एक तीखा ट्वीट कर प्रशासन पर हमला बोला। उन्होंने लिखा कि :
"तेजस्वी की सुरक्षा में लापरवाही गंभीर चिंता का विषय है। काफिले के बीच ट्रक कैसे पहुंचा? क्या यह जानबूझकर किया गया था? पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।"
तेजस्वी का बयान: "दुर्घटना होती रहती है, लेकिन..."
घटना के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम लोग चाय पीने रुके थे कि अचानक ट्रक आकर टकरा गया। 5 फीट और करीब होता तो हम भी घायल हो सकते थे। दुर्घटनाएं होती हैं, लेकिन ऐसे ड्राइवरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
पुलिस की कार्रवाई: ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार
सराय थाना पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच चल रही है। घायल सुरक्षाकर्मियों को हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।