/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/07/myplSsVXQmaUrkNQUCun.jpg)
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के युवा नेता एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के काफिले में शुक्रवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। वैशाली जिले के गोरौल के पास NH-22 पर एक अनियंत्रित ट्रक ने उनके काफिले में जोरदार टक्कर मारी, जिसमें 3 सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेजस्वी यादव इस हादसे से महज 5 फीट की दूरी पर थे और बाल-बाल बचे।
क्या हुआ था पूरा घटनाक्रम?
दरअसल, तेजस्वी यादव मधेपुरा से एक सार्वजनिक कार्यक्रम के बाद पटना लौट रहे थे। रात करीब 2 बजे, उनका काफिला चाय पीने के लिए रुका हुआ था। तभी एक तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर उनकी गाड़ियों से टकरा गया। ट्रक की टक्कर से 3 सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गए, जिन्हें तुरंत हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। ट्रक ड्राइवर ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
"5 फीट और करीब होता तो मैं भी घायल होता" – तेजस्वी यादव
घटनास्थल पर मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने बताया कि यह हादसा ठीक मेरे सामने हुआ। हमारे सुरक्षाकर्मियों पर ट्रक चढ़ गया। मैं सिर्फ 5 फीट दूर था। थोड़ी सी भी गाड़ी की रफ्तार ज्यादा होती, तो हम भी जख्मी हो सकते थे।