Advertisment

तेजस्वी यादव ने शहीद इम्तियाज को श्रद्धांजलि, संसद सत्र की मांग और राजनीति से सेना को अलग रखने की अपील

तेजस्वी यादव ने शहीद मो. इम्तियाज के परिजनों से मिलकर संसद में विशेष सत्र बुलाने की मांग की। बोले- जवानों को धन्यवाद देना चाहिए, सेना को राजनीति से दूर रखा जाए।

author-image
YBN Bihar Desk
Tejashwi Yadav Chhapra visit, शहीद परिवार से मुलाकात, BSF जवान श्रद्धांजलि, Tejashwi demands special session, सेना को सम्मान
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बीएसएफ के शहीद सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज की शहादत ने बिहार को झकझोर दिया है। मंगलवार को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शहीद के गांव नारायणपुर (छपरा) पहुंचे और परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की।

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के इस लाल ने देश की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर कर दिए हैं। हमें उन पर गर्व है। यह सिर्फ एक परिवार की नहीं, पूरे देश की क्षति है।

संसद में विशेष सत्र बुलाने की मांग

तेजस्वी ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि भारतीय सेना और शहीद जवानों को सम्मान देने के लिए संसद का विशेष सत्र (Special Parliament Session) बुलाया जाए। उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है, बल्कि राष्ट्रीय भावना और सैनिकों के प्रति सम्मान का विषय है। उन्हें धन्यवाद देना हमारा कर्तव्य है।

Advertisment

“सेना को राजनीति से दूर रखें”

तेजस्वी यादव ने मीडिया और राजनीतिक दलों से अपील की कि वे सेना के बलिदान को राजनीतिक बहस का विषय न बनाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी को यह अधिकार नहीं कि वह शहीदों के नाम पर सियासी श्रेय लेने का प्रयास करे। हम सबको एकजुट होकर श्रद्धांजलि देनी चाहिए। 

बीजेपी की तिरंगा यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी ने कहा कि यह समय संवेदनशील एकता का है, ना कि राजनीतिक प्रचार का।

Advertisment

तेजस्वी यादव ने शहीद के छोटे बेटे से मुलाकात की और उसके भविष्य को लेकर आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यह देश उन्हीं बच्चों की आंखों में चमक से जिंदा रहेगा, जिनके पिताओं ने सीमाओं पर बलिदान दिया। तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार से कहा कि पहले से जारी शहीद सम्मान और सहायता योजनाएं पारदर्शी और प्रभावी ढंग से लागू की जाएं। उन्होंने ये भी जोड़ा कि यह राष्ट्रीय एकता का क्षण है और हमें राजनीतिक सीमाओं से ऊपर उठना होगा।

latest bihar news | bodh bihar news | Bihar News Today | Bihar News Hindi | Bihar news

Bihar news latest bihar news bodh bihar news Bihar News Today Bihar News Hindi
Advertisment
Advertisment