/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/15/tejashwi-yadav-fir-youtuber-2025-09-15-15-56-27.png)
बिहार की राजनीति इस समय एक यूट्यूबर की पिटाई को लेकर गर्मा गई है। मामला दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां यूट्यूब पत्रकार दिलीप सहनी की पिटाई ने पूरे घटनाक्रम को सियासी तूल दे दिया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुद दरभंगा पहुंचे और थाने में अपने सामने एफआईआर दर्ज कराई। उन्होंने सीधे तौर पर नीतीश सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा पर आरोप लगाया कि उन्हीं के इशारे पर पत्रकार की पिटाई करवाई गई।
तेजस्वी यादव ने न केवल एफआईआर दर्ज कराई बल्कि आंदोलन की चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि अगर पत्रकार को न्याय नहीं मिला तो राज्यव्यापी आंदोलन और यहां तक कि बिहार बंद का सहारा लिया जाएगा। तेजस्वी का यह कदम साफ संकेत देता है कि विपक्ष इस मामले को चुनावी मुद्दा बनाने की तैयारी में है।
घटना के पीछे की कहानी दरभंगा में मंत्री जीवेश मिश्रा की गाड़ी पर हुए कथित हमले से जुड़ी बताई जा रही है। स्थानीय युवाओं का आरोप है कि जब यूट्यूबर दिलीप सहनी ने मंत्री से सड़क निर्माण को लेकर सवाल किया तो उन्हें न केवल मारा-पीटा गया बल्कि अभद्र गालियां भी दी गईं। तेजस्वी ने इसी आरोप को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मंत्री विधानसभा के भीतर भी असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करते हैं, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तुरंत उन्हें बर्खास्त करना चाहिए।
दूसरी ओर मंत्री जीवेश मिश्रा की सुरक्षा टीम ने भी पुलिस में आवेदन देकर उलटा आरोप लगाया है कि उनके काफिले पर पथराव हुआ और गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया। दरभंगा सदर एसडीपीओ शुभेंद्र कुमार सुमन ने पुष्टि की है कि दोनों पक्षों की शिकायत पर कांड दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
तेजस्वी यादव ने प्रेस से बातचीत में साफ कहा कि यह हमला सिर्फ एक पत्रकार पर नहीं बल्कि लोकतंत्र की आवाज पर हुआ है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की और चेतावनी दी कि अगर मामले को दबाने की कोशिश की गई तो वे इसे बड़ा आंदोलन बना देंगे। हालांकि बीजेपी नेताओं और जीवेश मिश्रा के समर्थकों का कहना है कि चुनावी मौसम देखते हुए विपक्ष जानबूझकर इस मामले को तूल दे रहा है।
Bihar news | Bihar news 2025 | Bihar News Hindi | Tejashwi Yadav