/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/06/2FenugsDAcnoXA7VjQiu.jpg)
पटना , वाईबीएन डेस्क । विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए राज्य में बढ़ते अपराध और स्वास्थ्य सेवाओं की दयनीय स्थिति को "महाजंगल राज" करार दिया है। RJD नेता ने सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अचेत अवस्था में हैं और सरकार चलाने के योग्य नहीं रहे।
अपराधों पर तीखा प्रहार
तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अपराधी बेलगाम हो रखे हैं। रोज नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है क्योंकि सरकार का कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। उन्होंने आगे कहा कि अगर इस स्थिति को महाजंगल राज नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे? हर दिन हत्या, बलात्कार और लूटपाट के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन प्रशासन निष्क्रिय है।
AIIMS पटना में स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोली
यादव ने राजधानी के प्रतिष्ठित AIIMS की भयावह स्थिति को उजागर करते हुए बताया कि कल मैं AIIMS गया था। वहां की हालत देखकर दिल दहल गया। मरीज सड़कों पर लेटे हुए हैं, बेड नहीं हैं, दवाइयां नहीं हैं। भ्रष्ट अधिकारी मनमानी कर रहे हैं लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता।
नीतीश कुमार पर सीधा निशाना
RJD नेता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हम लंबे समय से कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री जी अचेत अवस्था में हैं। वे न तो सरकार चला पा रहे हैं, न ही अधिकारियों पर नियंत्रण रख पा रहे हैं। उनकी उम्र पर मैं टिप्पणी नहीं करना चाहता, लेकिन सच तो सच है।