Advertisment

तेजस्वी यादव ने अमित शाह को पत्र लिखकर अर्धसैनिक बलों को शहीद का दर्जा देने की मांग की

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अर्धसैनिक बलों को शहीद का दर्जा देने की मांग की है। जानें, इस मुद्दे पर क्या है उनका दृष्टिकोण और सरकार की प्रतिक्रिया।

author-image
YBN Bihar Desk
Tejashwi Yadav Amit Shah
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अर्धसैनिक बलों को शहीद का दर्जा देने की मांग की है।यह कदम तब उठाया गया जब जम्मू-कश्मीर सीमा पर चार बिहार के जवान शहीद हो गए थे।तेजस्वी यादव ने इस पत्र के माध्यम से शहीदों के सम्मान में भेदभाव समाप्त करने की अपील की है।

पत्र में क्या कहा गया है?

तेजस्वी यादव ने पत्र में लिखा है कि अर्धसैनिक बलों के जवान भी सेना के समान देश की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान देते हैं।फिर भी उन्हें शहीद का दर्जा नहीं दिया जाता, जो कि अत्यंत निंदनीय है।उन्होंने गृह मंत्री से आग्रह किया है कि अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी शहीद का दर्जा दिया जाए और उनके परिवारों को सभी सुविधाएं प्रदान की जाएं।

Advertisment

Tejashwi Yadav Bihar news latest bihar news तेजस्वी यादव Bihar News Today Bihar News Hindi
Advertisment
Advertisment