/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/02/tejashwi-yadav-dance-2025-09-02-10-40-23.jpg)
पटना का मरीन ड्राइव सोमवार देर रात उस समय चर्चा में आ गया जब बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) अपने परिवार के साथ वहां मस्ती करते नजर आए। वोटर अधिकार यात्रा की थकान और सियासी हलचल के बीच तेजस्वी यादव ने परिवार संग सुकून और खुशी के पल बिताए। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें वे अपने भांजों के साथ सड़क पर हल्के-फुल्के अंदाज में थिरकते दिख रहे हैं।
रोहिणी ने शेयर किया है वीडियो
तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य, जिन्होंने हाल ही में पिता लालू प्रसाद यादव को किडनी डोनेट की थी, ने सोशल मीडिया पर यह वीडियो साझा किया। उन्होंने लिखा— “दिल तो बच्चा ही है जी... मस्ती टाइम @ पटना मरीन ड्राइव।” एक अन्य पोस्ट में उन्होंने भांजे की मासूमियत और मामा-भांजे के रिश्ते को भावुक अंदाज में पेश करते हुए लिखा कि सबसे कीमती है चेहरे की प्यारी सी मुस्कान, भांजा है अपने मामा जी की जान।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन वीडियोज में तेजस्वी बच्चों के बीच घुल-मिलकर डांस करते, मस्ती करते और गंगा की लहरों को निहारते नजर आते हैं। वहीं रोहिणी आचार्य का यह पोस्ट भी चर्चा में है— “लालू बिना चालू ई बिहार ना होई।”
राजनीतिक व्यस्तताओं से अलग तेजस्वी यादव का यह रूप उनके व्यक्तित्व का एक अलग पक्ष दिखा रहा है। हाल ही में खत्म हुई वोटर अधिकार यात्रा, जिसमें उन्होंने दो दर्जन से अधिक जिलों का दौरा किया, ने उन्हें जनता से जोड़ने में मदद की। इस दौरे के बाद परिवार संग यह समय बिताना उनकी राजनीतिक छवि में एक नया रंग जोड़ता है।