/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/24/HnLVJ7BGTh6l2s6JXAVu.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) एक अनूठी रणनीति के साथ सामने आए हैं। वे उन परिवारों से मिल रहे हैं, जिनके सदस्य किसी दुर्घटना में मारे गए या गंभीर रूप से घायल हुए हैं। शुक्रवार को बाँका जिले के अमरपुर और बौंसी प्रखंडों में उन्होंने ऐसे ही कई पीड़ित परिवारों से मुलाकात की, उन्हें सांत्वना दी और आर्थिक सहायता प्रदान की।
किन घटनाओं के पीड़ितों से मिले तेजस्वी?
बौंसी का हाई-टेंशन तार हादसा – एक बाराती गाड़ी के हाई-टेंशन तार से टकराने से 3 लोगों की मौत और 20 से अधिक घायल हुए। कुछ अब भी राँची के RIMS में इलाजरत हैं।
अमरपुर की युवती की हत्या – रामनगर की एक युवती का गला रेतकर हत्या कर दी गई, लेकिन आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
RJD की चुनावी रणनीति: 'दुःख में साथ' का राजनीतिक फायदा?
जमीनी स्तर पर संवाद – तेजस्वी का यह दौरा सिर्फ सहानुभूति जताने तक सीमित नहीं है, बल्कि RJD की जनता से जुड़ाव बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा है।
सरकार पर हमला – उन्होंने नीतीश सरकार परकानून-व्यवस्था विफल होने का आरोप लगाया और पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की।
सीमा पर शहीदों को याद किया – तेजस्वी ने कहा कि "हम सिर्फ बिहार के हादसा पीड़ितों के साथ नहीं, बल्कि देश की सीमा पर शहीद होने वाले जवानों के परिवारों के साथ भी खड़े हैं।"