Advertisment

तेजस्वी यादव का PM मोदी और NDA पर निशाना, बोले — बिहार को ‘नेशनल दामाद आयोग’ क्यों कहा

RJD नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र और पीएम मोदी पर निशाना साधा—बिहार में 200 से अधिक भाषण, वादों के बावजूद हालत जस के तस। पढ़िए उनकी तीखी प्रतिक्रिया और चुनावी रणनीति।

author-image
YBN Bihar Desk
Tejashwi Yadav on PM Modi

राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी और NDA नेतृत्व पर तीखे सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले केंद्र और प्रधानमंत्री बिहार पहुंच रहे हैं, लेकिन नगरीय समस्याओं का कोई हल नहीं निकल रहा। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी ने 11 साल से बिहार में 200 से ज्यादा भाषण दिए, लेकिन तब्दीलियां कहीं दिख नहीं रही।

तेजस्वी का बयान राजनीतिक रणनीति का हिस्सा है, जिसमें वे कई महत्वपूर्ण बिंदु सामने ला रहे हैं:

  1. "200+ भाषण" — भाजपा नेता हर दौरे के बहाने भाषण देते रहते हैं, लेकिन चुनाव के परिणाम पर सवाल खड़ा होता है।

  2. "वादा और हकीकत" — पीएम ने बिहार को “नंबर 1 राज्य” बनाने का वादा किया था, लेकिन तेजस्वी कहते हैं— हकीकत कुछ और ही है।

  3. "NDA=National Damaad Aayog" व्यंग्य — तेजस्वी का यह मजाकिया अलंकरण इसलिए प्रयोग किया क्योंकि अभी बिहार सरकार ने मंत्री अशोक चौधरी के दामाद को बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद का सदस्य बनाया है।

ये सभी बिंदु चुनावी रैलियों और प्रचार अभियानों में इस्तेमाल किए जाएंगे, जिससे आम जनता के मन में सवालों की गूंज बनी रहे।

Advertisment
तेजस्वी यादव bihar news live hindi Bihar News Hindi Bihar news 2025 Bihar news
Advertisment
Advertisment