/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/09/tejashwi-yadav-nawada-kaushal-yadav-2025-07-09-17-38-07.jpg)
बिहार की राजनीति में एक बार फिर भूचाल आया है। नवादा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की रैली को भारी जनसमर्थन मिला, जहां जदयू (JDU) के कई बड़े नेताओं ने पार्टी छोड़कर राजद (RJD) में शामिल होने का ऐलान किया। इस कार्यक्रम की अगुवाई जदयू के पूर्व विधायक कौशल यादव (Kaushal Yadav) ने की, जिन्होंने नीतीश सरकार (Nitish Kumar Government) पर जमकर हमला बोला।
नीतीश सरकार पर जमकर बरसे नेता
पूर्व विधायक पूर्णिमा यादव (Purnima Yadav) ने राजद में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार थके हुए नेता हैं। बिहार में हर दिन हत्या, लूट और भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं। अब समय आ गया है कि जनता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाए।
कौशल यादव ने आगे कहा कि नवादा में JDU का अस्तित्व खत्म हो चुका है। हम पांचों विधानसभा सीटें जीतकर तेजस्वी यादव को सौंपेंगे।
मुस्लिम नेताओं ने भी जताया समर्थन
मगध क्षेत्र के प्रभावशाली मुस्लिम नेता सलमान रागीव मुन्ना (Salman Raghiv Munna) ने कहा कि नीतीश कुमार ने मुस्लिम समुदाय को कुचलने की कोशिश की है। पूरा बिहार तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के मूड में है।