/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/24/tejashwi-yadav-open-letter-2025-06-24-12-17-46.jpg)
तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता के नाम एक खुला पत्र जारी कर राज्य के विकास और राजनीतिक एजेंडे पर बड़े दावे किए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस पत्र में तेजस्वी ने 10 लाख नौकरियाँ, 65% आरक्षण, डोमिसाइल नीति और महिलाओं के लिए ₹2,500 पेंशन जैसी योजनाओं का ऐलान किया है। साथ ही, उन्होंने नीतीश कुमार सरकार पर "नकलची और इच्छाशक्ति से हीन" होने का आरोप लगाया।
"20 साल से बिहार को भ्रमित कर रही है NDA सरकार"
तेजस्वी ने अपने पत्र में लिखा कि "20 साल तक 'असंभव' शब्द का बहाना बनाकर NDA सरकार ने बिहार को पिछड़ा रखा।" उन्होंने 2020 के चुनावी वादों को याद दिलाते हुए कहा कि RJD ने 17 महीने के कार्यकाल में 5 लाख नौकरियाँ दीं और साढ़े 3 लाख की प्रक्रिया शुरू की। जब हमने 10 लाख नौकरियों का वादा किया था, तो NDA हमें मज़ाक उड़ाती थी। आज वही सरकार हमारी नकल कर रही है।
क्या है तेजस्वी का "नए बिहार" का ब्लूप्रिंट?
रोजगार: 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियाँ + प्राइवेट सेक्टर में रोज़गार।
आरक्षण: 65% आरक्षण लागू करने का संकल्प (अभी 50% है)।
महिला सशक्तिकरण: "माई बहन मान योजना" के तहत हर महिला को ₹2,500 मासिक सहायता।
डोमिसाइल नीति: बिहार के युवाओं को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता।
किसान-मजदूर हित: फसल बीमा, मुफ्त बिजली (200 यूनिट तक), और कर्ज़ माफी।
NDA सरकार पर तीखा हमला
तेजस्वी ने NDA पर "कुर्सी के लालची" होने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये सरकार तेजस्वी के आइडिया चुराकर जनता को बेवकूफ बना रही है। महंगाई, बेरोज़गारी और भ्रष्टाचार में बिहार टॉप पर, लेकिन सरकार सोती रही। अब चुनाव आने पर ये हमारी योजनाओं की नकल कर रहे हैं।
"2025 में बनेगी RJD सरकार, 5 साल में बिहार बनेगा नंबर-1"
पत्र के अंत में तेजस्वी ने बिहारवासियों से वादा किया कि हमारा ब्लूप्रिंट तैयार है। नवंबर में सरकार बनते ही काम शुरू होगा। 5 साल में बिहार को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाएंगे।