/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/04/tejashwi-yadav-2025-09-04-16-47-35.jpg)
बिहार की सियासत से लेकर राष्ट्रीय राजनीति तक तेजस्वी यादव अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में रहते हैं। अब उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री ने बड़ा सवाल उठाया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि बी. सुदर्शन रेड्डी किसी भी राजनीतिक दल से जुड़े नहीं हैं और उन्हें आरजेडी समेत सभी विपक्षी सांसदों का समर्थन मिलेगा। तेजस्वी का दावा है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि रेड्डी न केवल संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करेंगे, बल्कि राज्यसभा को अधिक प्रभावी ढंग से चलाएंगे।
जगदीप धनखड़ के बहाने मोदी-शाह पर तेजस्वी यादव का हमला
तेजस्वी ने सवाल खड़ा किया कि आखिर अचानक उपराष्ट्रपति चुनाव कराए जाने की जरूरत क्यों पड़ी। उनका कहना है कि देश को केवल एक ट्वीट के जरिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की अस्वस्थता की जानकारी मिली, लेकिन असलियत क्या है, यह किसी को नहीं बताया गया। इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने इशारों में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर भी तंज कसा है।
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि सच्चाई केवल तीन लोगों को पता है, दो गुजरात से और खुद धनखड़ साहब। उन्होंने यहां तक कहा कि देश जानना चाहता है कि आखिर धनखड़ जी कहां हैं, क्या उन्हें हाउस अरेस्ट किया गया है।
आपको बता दें कि जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके लिए उन्होंने अपनी सेहत का हवाला दिया है। लेकिन इस्तीफे के तुरंत बाद से ही विपक्ष इस पर सवाल कर रहा है।
Bihar news 2025 | Bihar News Hindi | Tejashwi Yadav