/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/03/tejashwi-yadav-voter-card-2025-08-03-15-23-27.jpg)
पटना , वाईबीएन डेस्क ।बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और चुनाव आयोग के बीच वोटर आईडी को लेकर चल रहा विवाद अब नया मोड़ ले चुका है। चुनाव आयोग ने आरजेडी नेता को दूसरा नोटिस भेजकर 8 अगस्त तक अपनी वोटर आईडी जमा करने का निर्देश दिया है। यह कार्रवाई तेजस्वी द्वारा पहले नोटिस का जवाब न देने के बाद की गई है।
मामला तब शुरू हुआ जब 1 अगस्त को जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट के बाद तेजस्वी यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि उनका नाम मतदाता सूची से गायब है। उन्होंने मीडिया के सामने EPIC (इलेक्टोरल फोटो आइडेंटिटी कार्ड) नंबर RAB2916120 दर्ज करके अपना नाम सर्च किया, जो नहीं दिखा।
हालांकि, चुनाव आयोग ने इस दावे को खारिज करते हुए बताया कि तेजस्वी का नाम बिहार पशु विजान विश्वविद्यालय पुस्तकालय भवन के मतदान केंद्र नंबर 204 पर दर्ज है और उनका वास्तविक EPIC नंबर RAB0456228 है। आयोग का कहना है कि तेजस्वी द्वारा दिखाया गया EPIC नंबर आधिकारिक रूप से जारी नहीं किया गया था।
दीघा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा जारी इस नए नोटिस में तेजस्वी से उस EPIC कार्ड को जमा करने को कहा गया है जिसे उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाया था। आयोग इसकी जांच करना चाहता है कि आखिर यह कार्ड उनके पास कैसे पहुंचा।