/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/19/tejashwi-yadav-on-firing-2025-06-19-13-02-39.jpg)
बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर गहरा भरोसा नहीं जताया। तेजस्वी ने दावा किया कि उनके आधिकारिक आवास सहित राज्यपाल से लेकर मुख्यमंत्री भवन तक फैले हाई-सिक्योरिटी जोन में ही बंदूकधारी खुलेआम फायरिंग कर रहे हैं।
तेजस्वी का आरोप और सोशल मीडिया पोस्ट
तेजस्वी ने फेसबुक और ट्विटर पर लिखा है कि “आज मेरे आधिकारिक आवास के बाहर गोली चलाई गई है। NDA के राक्षस राज में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा है कि राज्यपाल आवास, CM हाउस, नेता प्रतिपक्ष आवास, जज आवास और हवाई अड्डे के आस-पास अपराधी खुलेआम फायरिंग कर रहे हैं।”
उन्होंने यह भी इशारा दिया कि फायरिंग की यह घटना शायद ‘जंगलराज’ का ही स्वरूप दिखाती है, और कहा कि क्योंकि कल प्रधानमंत्री बिहार आ रहे हैं, इसलिए मीडिया को सरकार की ‘वेरी पॉजिटिव’ छवि बनाए रखने का दबाव रहेगा।