/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/11/tejashwi-yadav-house-kinners-2025-07-11-12-03-35.jpg)
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के परिवार में नन्हें मेहमान इराज के आगमन की खुशी में आज राबड़ी आवास पर जमकर उत्सव मनाया गया। गुरुवार को तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री पटना पहुंचीं और उनके नवजात शिशु इराज के साथ लालू परिवार से जुड़े। इस खुशी में आज सुबह से ही किन्नर समाज के लोग राबड़ी आवास पहुंच गए और नाच-गाकर परिवार को आशीर्वाद दिया।
राबड़ी आवास के बाहर किन्नर समुदाय के सदस्यों ने पारंपरिक गीतों के साथ ढोल-नगाड़ों की थाप पर जमकर नृत्य किया। उन्होंने नवजात शिशु इराज और परिवार के सदस्यों के लिए लंबी उम्र और खुशहाल जीवन की कामना की। इस दौरान आसपास के लोग भी इस उत्सव में शामिल हुए और खुशी के पलों में साझा किया।
हालांकि, अब तक लालू यादव, राबड़ी देवी या तेजस्वी यादव ने बाहर आकर किन्नर समाज का स्वागत नहीं किया है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)