/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/20/tejashwi-yadav-tej-pratap-yadav-2025-09-20-13-30-01.jpg)
बिहार की सियासत में लालू परिवार की आंतरिक खींचतान फिर सुर्खियों में है। नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी के प्रमुख चेहरे तेजस्वी यादव ने पहली बार अपने बड़े भाई तेज प्रताप यादव को लेकर दो टूक बयान दिया है। समस्तीपुर में आयोजित बिहार अधिकार यात्रा के दौरान न्यूज18 को दिए इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या तेज प्रताप यादव राजद के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे, तो उन्होंने साफ कहा कि जो पार्टी का सदस्य रहेगा, वही दल से चुनाव लड़ेगा।
तेजस्वी यादव का यह बयान इसलिए अहम है क्योंकि लंबे समय से यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि तेज प्रताप को आरजेडी से टिकट मिलेगा या नहीं। अनुष्का यादव के साथ निजी तस्वीरें वायरल होने के बाद लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार दोनों से दूरी बना ली थी। इसके बाद से ही तेज प्रताप ने कई मौकों पर अप्रत्यक्ष रूप से अपने छोटे भाई पर राजनीतिक तंज कसा।
तेजस्वी के इस बयान को पार्टी लाइन साफ करने और तेज प्रताप से दूरी बढ़ाने के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। यही नहीं, जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या वे अपने बड़े भाई के चुनाव प्रचार में शामिल होंगे, तो तेजस्वी ने कहा कि हमारी अपनी पार्टी और अपनी विचारधारा है। हम सबको शुभकामनाएं देते हैं। यह टिप्पणी इस बात को और मजबूत करती है कि आरजेडी अब पारिवारिक दबाव से ज्यादा संगठन और विचारधारा पर जोर दे रही है।
तेज प्रताप यादव पहले भी राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में जाकर बाढ़ पीड़ितों से मिले और राहत सामग्री बांटी थी। यही नहीं, वहां उन्होंने सवाल उठाया कि स्थानीय विधायक (तेजस्वी यादव) क्यों नहीं पहुंचे। इस घटनाक्रम के बाद यह साफ हो गया था कि दोनों भाइयों के बीच रिश्ते सामान्य नहीं हैं।
Tejashwi Yadav | tej pratap yadav | tej pratap yadav news
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)