/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/17/tejashwi-yadav-1-2025-11-17-17-30-22.jpg)
पटना में हुई राष्ट्रीय जनता दल की अहम समीक्षा बैठक ने बिहार की राजनीति को नया संकेत दिया है। चुनाव नतीजों के बाद उठ रहे सवालों और अटकलों के बीच पार्टी ने साफ कर दिया कि तेजस्वी यादव ही विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बने रहेंगे। यह फैसला सीधे तौर पर लालू प्रसाद यादव की सहमति के साथ आया, जिसने पार्टी के भीतर चल रही चर्चाओं को विराम दिया और नेतृत्व को लेकर किसी भी अनिश्चितता को दूर कर दिया।
बैठक में चुनावी प्रदर्शन का विस्तृत विश्लेषण किया गया। कई नेताओं ने माना कि उम्मीद के अनुसार परिणाम न आने का बड़ा कारण यह था कि पार्टी अपना संदेश महिला और युवा मतदाताओं तक उतनी प्रभावी रूप से नहीं पहुंचा सकी जितनी जरूरत थी। कुछ नेताओं ने यह भी कहा कि प्रतिद्वंद्वी दलों द्वारा महिलाओं को कथित तौर पर नकद राशि देकर प्रभावित करने की शिकायतें सामने आईं और इस पर पार्टी गंभीरता से चर्चा करेगी। पार्टी का मानना है कि स्थानीय स्तर पर संचार की कमी ने जनसमर्थन को पूरी तरह मतों में बदलने नहीं दिया।
तेजस्वी यादव ने बैठक के दौरान खुद को केवल एक साधारण कार्यकर्ता बताते हुए कहा कि वह पद से परे रहकर भी संगठन के लिए काम करते रहेंगे। उनके इस बयान ने कुछ क्षणों के लिए बैठक का माहौल गंभीर कर दिया, लेकिन उपस्थित विधायकों, पूर्व विधायकों और वरिष्ठ नेताओं ने एकस्वर में उनके नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए स्पष्ट कर दिया कि विपक्ष की भूमिका तेजस्वी ही आगे ले जाएंगे।
लालू प्रसाद यादव ने पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आंतरिक मसलों को लेकर किसी को चिंतित होने की जरूरत नहीं है और पार्टी अपने मतभेदों को खुद सुलझाने में सक्षम है। उनके शब्दों ने न केवल माहौल को सहज किया बल्कि यह भी स्पष्ट कर दिया कि RJD अपनी रणनीति और नेतृत्व को लेकर पूरी तरह एकजुट है।
बैठक के अंत में यह तय किया गया कि RJD के विधायक विधानसभा में अधिक प्रभावी और मुखर भूमिका निभाएँगे। अब पार्टी संगठनात्मक कमियों को दूर करने, जनता के मुद्दों को नए सिरे से उठाने और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में अगले राजनीतिक चरण की तैयारी पर फोकस करेगी। चुनावी हार को पीछे छोड़कर RJD ने यह संकेत दे दिया है कि विपक्ष की राजनीति अब पहले से अधिक संगठित और केंद्रित रूप में नजर आएगी।
Tejashwi Yadav | rjd tejashwi yadav | rjd leader tejashwi yadav | Tejashwi Yadav alliance | Tejashwi Yadav Bihar | tejashwi yadav bihar chunav | Tejashwi Yadav CM face
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us