Advertisment

तेजस्वी यादव का बांका दौरा: सड़क हादसे से आहत परिजनों से मिले, पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए

बांका में सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत पर तेजस्वी यादव ने पीड़ितों से मिल संवेदना जताई, SP को फोन कर न्याय की मांग की और पुलिस पर बर्बरता का आरोप लगाया।

author-image
YBN Bihar Desk
Tejashwi Yadav Banka
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को बांका जिले के सुइया बाजार का दौरा कर उस दर्दनाक सड़क हादसे में जान गंवाने वाले दो भाइयों — वसीम और फैज़ल — के परिजनों से मुलाकात की। यह हादसा करीब डेढ़ महीने पहले गडुआ मोड़ पर हुआ था, जिसे लेकर परिजनों का आरोप है कि यह दुर्घटना पुलिस वाहन की टक्कर से हुई थी।

तेजस्वी यादव ने पीड़ित परिवार से विस्तार से बातचीत कर पूरी घटना की जानकारी ली और सीधे बांका के एसपी को फोन कर मामले में निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की। उन्होंने मौके पर ही प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए है, लेकिन यहां तो वही कानून तोड़ रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार को पीड़ितों के साथ खड़ा होना चाहिए, लेकिन यहां तो पुलिस परिजनों को ही बंधक बनाकर पिटाई कर रही है। यह तानाशाही है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा, यह कहते हुए कि गृह विभाग खुद मुख्यमंत्री के पास है और उनकी निगरानी में ही पुलिस इस तरह की बर्बरता कर रही है।

परिजनों का आरोप है कि हादसे के बाद जब वे न्याय की मांग को लेकर थाना पहुंचे, तो पुलिस ने उन्हें बंधक बना लिया और मारपीट की, जिससे लोगों में भारी नाराजगी है। उस वक्त स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन भी किया था।

Advertisment

तेजस्वी यादव ने आश्वासन दिया कि अगर बिहार सरकार ने न्याय नहीं दिया, तो राजद इस मुद्दे को विधानसभा से लेकर सड़क तक उठाएगा।

Bihar Tejashwi Yadav Bihar news rjd leader tejashwi yadav तेजस्वी यादव Bihar News Today Bihar News Hindi
Advertisment
Advertisment