Advertisment

तेजस्वी यादव का रक्षाबंधन संदेश: मेरे नाम की भी राखी बांधें, बिहार की हर बहन को मिलेगा 2500 रुपये प्रति महीना

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले तेजस्वी यादव ने महिलाओं को भेजा खुला पत्र, रक्षाबंधन पर 'तेजस्वी नाम की राखी' बांधने की अपील। जानें माई-बहन योजना, गैस सिलेंडर 500 रुपये और 200 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा।

author-image
YBN Bihar Desk
Tejashwi

Tejashwi

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पटना , वाईबीएन डेस्क ।बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के तहत RJD नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने रक्षाबंधन के अवसर पर एक भावनात्मक पहल की है। राज्य की महिलाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने दो पेज के एक खुले पत्र में कई चुनावी वादे किए और साथ ही एक अनूठी अपील की – "मेरे नाम की भी एक राखी बांधें।"

"तेजस्वी भैया" का महिलाओं के नाम खत: क्या हैं बड़े वादे?

पत्र में तेजस्वी ने खुद को बिहार की सभी महिलाओं और छात्राओं का "भैया" बताते हुए कहा कि वह उनकी समृद्धि के लिए नीतियां बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आते ही माई-बहन योजना के तहत हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा अन्य प्रमुख वादों में शामिल हैं:

  • बेटी प्रोग्राम के तहत शिक्षा और रोजगार की गारंटी

  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1500 रुपये प्रति महीना

  • 500 रुपये में गैस सिलेंडर और 200 यूनिट मुफ्त बिजली

  • बच्चियों के लिए आवासीय कोचिंग संस्थान

  • पेपर लीक रोकने और मुफ्त परीक्षा फॉर्म की व्यवस्था

"नीतीश सरकार ने लूटे 70 हजार करोड़, वापस लाकर देंगे राखी का उपहार"

तेजस्वी ने मौजूदा NDA सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश सरकार ने 70 हजार करोड़ रुपये का घोटाला किया है। हम सत्ता में आते ही इस पैसे को वापस लाएंगे और बहनों को रक्षाबंधन के तोहफे के रूप में बांटेंगे।

Advertisment

उन्होंने 17 महीने की महागठबंधन सरकार का उदाहरण देते हुए कहा कि हमने साबित कर दिया था कि असंभव कुछ नहीं। अब फिर से जनता की सरकार आएगी।

तेजस्वी यादव Tejashwi Yadav
Advertisment
Advertisment