/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/19/tejashwi-tej-pratap-yadav-2025-08-19-07-59-56.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को अपमानित करने वाले वीडियो ने बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया है। यह मामला तब और तूल पकड़ गया जब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए बीजेपी का साथ दिया। तेजप्रताप ने साफ कहा कि किसी की भी मां का अपमान अपराध है और जिन्होंने यह दुस्साहस किया है, उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजा जाना चाहिए।
तेजप्रताप यादव पटना में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मां शब्द का अपमान असहनीय है और अगर इस मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि महुआ से आंदोलन की शुरुआत होगी। तेजप्रताप ने इस पूरे विवाद के लिए विधायक मुकेश रौशन को भी जिम्मेदार ठहराया।
दरअसल, पातेपुर में बिहार अधिकार यात्रा के समापन समारोह में यह विवादित वीडियो सामने आया जिसमें पीएम मोदी और उनकी मां के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया। उस समय मंच पर तेजस्वी यादव मौजूद थे और भाषण दे रहे थे। बीजेपी का आरोप है कि मंच पर मौजूद नेताओं ने आरोपी को रोकने की कोशिश नहीं की। यही वजह है कि भाजपा नेताओं ने तेजस्वी यादव और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सार्वजनिक माफी की मांग कर दी।
इससे पहले भी दरभंगा की एक रैली में प्रधानमंत्री को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था। बीजेपी और एनडीए के सभी दल इस प्रकरण को लेकर हमलावर हो गए हैं। सम्राट चौधरी और नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि राजद को जनता से माफी मांगनी चाहिए।
Bihar | Bihar news | Bihar news 2025 | Bihar News Hindi
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)