/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/20/upendra-kushwaha-1-2025-06-20-09-09-02.jpg)
पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है, जिससे न सिर्फ उनकी व्यक्तिगत सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं बल्कि बिहार की कानून व्यवस्था पर भी गंभीर चिंता जताई जा रही है।
कुशवाहा ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर यह जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि उन्हें यह धमकी सोमवार, 7 जुलाई की शाम को मिली। मोबाइल नंबर 7780012505 से उनके निजी नंबर पर लगातार तीन धमकी भरे मैसेज भेजे गए, जिनका समय उन्होंने शाम 7:25 से 7:36 के बीच बताया।
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि "यह केवल एक व्यक्ति की सुरक्षा का मामला नहीं, बल्कि व्यक्ति की स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की आज़ादी पर सीधा हमला है। उम्मीद है कि प्रशासन इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा।"
उपेंद्र कुशवाहा ने धमकी भरे संदेशों के दो स्क्रीनशॉट भी सार्वजनिक किए हैं, जिनमें स्पष्ट रूप से जान से मारने की बात कही गई है। उन्होंने यह भी साफ किया कि यह पहला मौका नहीं है जब उन्हें धमकियां मिली हैं। इससे पहले भी वे स्थानीय प्रशासन को इस तरह की धमकियों की जानकारी दे चुके हैं, लेकिन अभी तक ठोस कार्रवाई का अभाव नजर आता है।