/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/20/upendra-kushwaha-1-2025-06-20-09-09-02.jpg)
राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाला व्यक्ति खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बता रहा था। कुशवाहा ने बताया कि उन्हें एक घंटे में 5 बार धमकी भरे फोन आए और एक मैसेज भी मिला, जिसमें लिखा था – "10 दिन में तुम्हें मार देंगे।"
इस मामले की शिकायत पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा से की गई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। यह घटना उस समय सामने आई है जब कुशवाहा बिहार के सिवान में PM मोदी की रैली में शामिल होने जा रहे थे।
उपेंद्र कुशवाहा के मुताबिक, गुरुवार रात उनके फोन पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया और धमकी दी कि "10 दिन के अंदर तुम्हें खत्म कर दिया जाएगा।"
कुशवाहा ने बताया कि "कॉलर ने कहा कि आप अपराधियों के खिलाफ नहीं बोलते, पुलिस की हिंसा के खिलाफ नहीं बोलते और आरजेडी के खिलाफ भी चुप रहते हैं। यह सुनकर मैंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।"
क्या लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ है?
लॉरेंस बिश्नोई एक जाना-माना गैंगस्टर है, जिसके नाम पर पहले भी कई धमकी केस सामने आ चुके हैं। हालांकि, अक्सर ऐसे मामलों में नकली कॉलर्स भी पकड़े जाते हैं।
पिछले महीने पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को भी इसी तरह की धमकी मिली थी। बाद में पता चला कि धमकी देने वाला एक स्थानीय युवक था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।