/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/06/bihar-bjp-mla-abusing-2025-07-06-08-23-07.jpg)
बिहार के वैशाली जिले में एक विधायक और जनता के बीच जलभराव की समस्या को लेकर हुई बहस ने बदतमीजी और हिंसक रूप ले लिया। भगवानपुर के मेला चौक इलाके में लोग पिछले कई दिनों से जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। जब स्थानीय विधायक और आरजेडी नेता संजय कुमार सिंह समस्या का जायजा लेने पहुंचे, तो जनता ने उनसे सवाल किया। लेकिन जब एक युवक ने कमीशनखोरी का आरोप लगाया, तो विधायक का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने न सिर्फ गालियां बकीं, बल्कि वीडियो बनाने वाले युवक पर हाथापाई करने की कोशिश भी की। पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने एक बार फिर नेताओं की जनता के प्रति जवाबदेही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
भगवानपुर के मेला चौक में जलभराव की समस्या पिछले कई दिनों से चल रही थी। नालियों का पानी सड़कों पर भर गया था, जिससे गंदगी और बदबू ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया था। जब विधायक संजय कुमार सिंह इलाके का दौरा करने पहुंचे, तो लोगों ने उनसे इस समस्या का समाधान करने की मांग की। एक युवक ने सीधे विधायक पर कमीशनखोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सब कमीशनखोरी का नतीजा है।
यह सुनते ही विधायक का गुस्सा भड़क गया। उन्होंने गाड़ी से उतरकर युवक को गालियां देने लगे और उसके मोबाइल को छीनने की कोशिश की। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विधायक बार-बार अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं और युवक से हाथापाई करने पर उतारू हो गए। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन विधायक का गुस्सा शांत नहीं हुआ।
विधायक ने दी सफाई, पर सवाल बरकरार
वीडियो वायरल होने के बाद विधायक संजय कुमार सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि उनके साथ कुछ लोगों ने बदतमीजी की और अनर्गल आरोप लगाए, जिससे उनका आक्रोश बाहर आ गया। उन्होंने कहा कि मैं इलाके की समस्या का समाधान निकालने आया था, लेकिन कुछ उपद्रवी तत्वों ने माहौल खराब कर दिया।