Advertisment

बिहार को नई रफ्तार: वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से गोरखपुर के लिए वाया मुजफ्फरपुर दौड़ेगी

पटना-गोरखपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का नया रूट तय, मुजफ्फरपुर, बेतिया, मोतिहारी होते हुए चलेगी यह हाईस्पीड ट्रेन। जानें टाइमिंग, रूट और स्टॉपेज की पूरी जानकारी।

author-image
YBN Bihar Desk
Vande Bharat Express at Muzaffarpur Railway Station  Vande Bharat Route Map Bihar  Inside View of Patna-Gorakhpur Vande Bharat  Indian Railways New Vande Bharat in Bihar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहारवासियों के लिए एक और बड़ी सौगात अब मूर्त रूप लेती दिख रही है। वंदे भारत एक्सप्रेस अब पटना से गोरखपुर के बीच मुजफ्फरपुर, मोतिहारी और बेतिया होते हुए दौड़ेगी। इस रूट की पुष्टि करते हुए रेलवे के उच्च अधिकारियों ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे ने प्रस्ताव बनाकर पूर्वोत्तर रेलवे को भेजा है। वहां से NOC मिलते ही इसे रेलवे बोर्ड की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

इस हाईस्पीड ट्रेन का संचालन केंद्रीय बजट 2025-26 में घोषित वंदे भारत योजनाओं के अंतर्गत किया जा रहा है। पटना और गोरखपुर के बीच इस ट्रेन का संचालन सप्ताह में छह दिन होगा।

रूट और स्टॉपेज की पूरी जानकारी

  • सुबह 6:00 बजे ट्रेन गोरखपुर से रवाना होगी।

  • नरकटियागंज, बेतिया, बापूधाम मोतिहारी और मुजफ्फरपुर में ठहराव होगा।

  • 10:00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी, यहां 10 मिनट रुकाव।

  • 11:00 बजे पटना पहुंचेगी।

Advertisment

वापसी में:

  • 2:00 PM को पटना से खुलेगी।

  • 3:00 PM मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

  • रात 8:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

मेंटेनेंस और परिचालन दिन

Advertisment
  • फिलहाल ट्रेन का मेंटेनेंस गोरखपुर जंक्शन पर किया जाएगा।

  • सप्ताह में छह दिन ट्रेन दौड़ेगी (संभावित विश्राम एक दिन, मेंटेनेंस के लिए)।

  • कुल यात्रा दूरी लगभग 400 किलोमीटर, जिसे ट्रेन 5 घंटे से कम समय में पूरा करेगी।

सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने मीडिया को बताया कि बिहार के लिए यह वंदे भारत सेवा न केवल एक हाईस्पीड कनेक्शन होगा, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, कारोबार और यात्रा की सुगमता में भी बड़ी भूमिका निभाएगा।

यात्री सुविधाओं की बात करें तो वंदे भारत में आधुनिक कोच, फूड सर्विस, जीपीएस आधारित सूचना प्रणाली, और बेहतर सीटिंग अरेंजमेंट दिए जाएंगे। यह ट्रेन टियर-2 शहरों को जोड़ने में एक गेम चेंजर साबित हो सकती है।

Advertisment

बिहार और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला यह नया वंदे भारत रूट न केवल यात्रा समय घटाएगा, बल्कि रेलवे की डिजिटल और हाईस्पीड क्रांति को भी गति देगा। खासकर मुजफ्फरपुर, मोतिहारी और बेतिया जैसे शहरों के लोग पहली बार इस तरह की प्रीमियम सेवा से सीधे जुड़ेंगे।

Bihar news latest bihar news Vande-Bharat Express Train Bihar News Today Bihar News Hindi
Advertisment
Advertisment