Advertisment

Voter Adhikar Yatra: कटिहार से पूर्णिया तक मोटरसाइकिल पर निकले राहुल-तेजस्वी, पप्पू यादव भी साथ

बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के आठवें दिन राहुल गांधी और तेजस्वी यादव मोटरसाइकिल पर सवार होकर पूर्णिया पहुंचे। पप्पू यादव भी साथ रहे।

author-image
YBN Bihar Desk
Rahul Gandhi Tejashwi Yadav Purnea
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार की सियासत में महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा (Voter Adhikar Yatra) ने नई हलचल मचा दी है। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के विरोध में शुरू हुई यह यात्रा अब सीमांचल के इलाकों तक पहुंच चुकी है। रविवार को यात्रा का आठवां दिन था, जिसकी शुरुआत कटिहार से हुई और यह पूर्णिया होते हुए अररिया तक पहुंची। इस दौरान कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) तथा राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) मोटरसाइकिल पर सवार होकर आम जनता के बीच उतरे। उनके साथ पूर्णिया सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) भी शामिल हुए।

राहुल और तेजस्वी के बाइक राइड का नजारा पूर्णिया में देखते ही बनता था। हजारों की भीड़ "वोट चोर गद्दी छोड़ो" के नारों के साथ यात्रा में शामिल रही। यह भीड़ केवल समर्थन का प्रतीक नहीं थी बल्कि बिहार की बदलती राजनीतिक जमीन की ओर इशारा करती दिखाई दी।

टेंट सिटी में रुककर तय हुई रणनीति

शनिवार देर रात राहुल गांधी पूर्णिया जिले के गौरा मोड़ पहुंचे, जहां तेजस्वी यादव, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और भाकपा महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य पहले से मौजूद थे। नेताओं का कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता ने भव्य स्वागत किया। महागठबंधन नेताओं ने टेंट सिटी में रात गुजारी और कंटेनर वैन में शाकाहारी भोजन के साथ रात्रि विश्राम किया। दिल्ली से आए 80 से अधिक वालंटियर लगातार यात्रा की व्यवस्थाओं में लगे रहे।

रविवार सुबह यात्रा गौरा पंचायत से खुली जीप पर शुरू हुई। इसके बाद बेलौरी, खुश्कीबाग, लाइन बाजार, पंचमुखी मंदिर और रामबाग से होते हुए यह 30 किलोमीटर की दूरी तय कर अररिया की ओर बढ़ी।

Advertisment

राहुल का मोदी सरकार पर तीखा हमला

कटिहार में आयोजित सभा में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि "अग्निवीर योजना" और सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण ने युवाओं, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के लिए रोजगार के अवसर खत्म कर दिए हैं। राहुल ने आरोप लगाया कि छोटे कारोबारियों के लिए व्यवसाय शुरू करना कठिन हो गया है, जबकि बड़े उद्योगपति बैंकों से अरबों का कर्ज लेकर माफी पा जाते हैं।

उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और आरएसएस पर भी हमला बोला और कहा कि संविधान से जनता के अधिकार छीनने की साजिश हो रही है। 

pappu yadav तेजस्वी यादव Tejashwi Yadav rahul gandhi Voter Adhikar Yatra
Advertisment
Advertisment