/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/tejashwi-yadav-voter-adhikar-yatra-1-september-2025-2025-09-01-14-22-28.jpg)
पटना में सोमवार को महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा (Voter Adhikar Yatra) का समापन जोरदार राजनीतिक संदेशों के साथ हुआ। गांधी मैदान से शुरू होकर यह यात्रा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तक पहुंची, जहां विपक्षी नेताओं ने लोकतंत्र बचाने का संकल्प दोहराया। इस यात्रा में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, अशोक गहलोत, डी राजा, तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी समेत तमाम बड़े नेता एकजुट नजर आए।
खुले वाहन में एक साथ राहुल गांधी और तेजस्वी यादव
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव खुले वाहन में एक साथ यात्रा का नेतृत्व करते दिखे। गांधी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद यह यात्रा अंबेडकर प्रतिमा तक पहुंची, जहां सभा का आयोजन हुआ। महागठबंधन ने इसे सिर्फ एक रैली नहीं बल्कि लोकतंत्र और वोट के अधिकार को बचाने की लड़ाई बताया।
सभा में तेजस्वी यादव ने भाजपा और केंद्र सरकार पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि दो भाजपाई चुनाव आयोग के साथ मिलकर वोट चोरी कर रहे हैं। तेजस्वी ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी चाहते हैं फैक्ट्री लगाएं गुजरात में और जीत मिले बिहार में। उन्होंने बिहार की डबल इंजन सरकार को भी कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि एक इंजन अपराध में और दूसरा इंजन भ्रष्टाचार में फंसा है।
सरकार नकल कर रही : तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने आगे कहा कि बिहार में फर्जी वोट जोड़े जा रहे हैं और भाजपा लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश कर रही है। उन्होंने नीतीश कुमार पर भी हमला बोला और कहा कि सरकार नकल कर सकती है, विजन नहीं ला सकती। जनता को तय करना है कि उन्हें डुप्लीकेट सीएम चाहिए या ऑरिजनल।
अपने भाषण में तेजस्वी ने रोजगार और उद्योगों का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो नया बिहार बनाया जाएगा, जहां कारखाने और उद्योग होंगे, हर हाथ को रोजगार मिलेगा और हर घर में दवाई व पढ़ाई की सुविधा होगी। लालू प्रसाद यादव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे नेता को चाहे कितनी भी ईडी-सीबीआई से दबाने की कोशिश की जाए, लालू नहीं झुके और तेजस्वी भी नहीं झुकेगा।