देवघर, आईएएनएस: झारखंड के देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र निवासी शिक्षक 52 वर्षीय नंदकिशोर दास का शव सोमवार को स्थानीय डिगरिया पहाड़ के पास जंगल से बरामद किया गया। उनके चेहरे पर चोट के कई निशान हैं। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि उनकी हत्या की गई है। पुलिस ने शव बरामद कर मामले की तहकीकात शुरू की है।
परिजनों ने पूरी रात की तलाश
बताया गया कि जसीडीह निवासी नंदकिशोर दास पड़ोसी राज्य बिहार के जमुई जिला स्थित चंद्रमंडीह प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत थे। रविवार की शाम को वह बाजार जाने के लिए देवघर टावर चौक की ओर निकले थे। लेकिन, वह देर रात तक घर नहीं लौटे। परिजन सारी रात उनकी तलाश करते रहे। उनके मोबाइल पर भी संपर्क करने की कोशिश असफल रही।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
अस्पताल से लेकर रेलवे स्टेशन तक उनकी तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसी बीच सोमवार सुबह डिगरिया पहाड़ के जंगल में एक लाश मिलने की सूचना मिली। पुलिस ने शव बरामद कर सदर अस्पताल पहुंचाया तो उनकी पहचान नंदकिशोर दास के रूप में हुई। उनके परिवार के लोगों का कहना है कि नंदकिशोर की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। उन्हें बाइक चलाना भी नहीं आता था। ऐसे में वह डिगरिया पहाड़ के जंगल तक कैसे पहुंचे, यह जांच का विषय है।
पूलिस ने शुरू की जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को आवेदन दिया है। मामले की तहकीकात में जुटी पुलिस शिक्षक के घर से देवघर शहर के टावर चौक तक के रास्ते में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। यह पता करने की कोशिश की जा रही है कि शिक्षक नंदकिशोर के साथ कोई और था या नहीं और उन्हें जंगल तक कैसे ले जाया गया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकता है।