नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। पतियों के उत्पीड़न की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। अब उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। पत्नी के प्रेमी सें संबंधों के चलते यहां आसिफ नाम के युवक ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। फांसी लगाने से पहले इस युवक ने अपने भाई को फोन करके बताया कि पत्नी मेरे सामने ही प्रेमी से संबंध बनाती है और धमकाती यह सब देख तू मर जाएगा, सो मैं मर रहा हूं। घटना सिंकदराबाद थाना क्षेत्र के ककोड़ के वैर बादशाहपुर गांव की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है, दोनों फरार हैं।
मरने से पहले कहा- 'मुझे नशा देकर संबंध बनाती है'
मरने से पहले 32 वर्षीय आसिफ ने अपने भाई को फोन करके बताया- पत्नी नशे की गोलियां देकर मेरे हाथ-पैर बांध देती है और फिर मेरी आंखों के आगे अपने प्रेमी के साथ संबंध बनाकर मुझे मानसिक रूप से तोड़ती है। कहती है, "तू ऐसे मरेगा नहीं, लेकिन ये सब देखकर तू जरूर मर जाएगा और हमारा रास्ता साफ हो जाएगा। कुछ देर बाद आसिफ ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी।
10 साल पुरानी शादी, 3 बच्चे, और यह सब
रूबीना 28 साल की है। उसके आसिफ से तीन बच्चे हैं। 10 साल पहले दोनों की शादी हुई थी। पांच माह पूर्व रूबीना का पास में ही रहने वाले 25 वर्षीय सलीम से अफेयर का मामला सामने आया था। दोनों तभी से संबंध बना रहे हैं। सलीम एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है। रूबीना और सलीम मिलकर आसिफ को प्रताड़ित करते थे। नींद की गोलियां खिलाने के बाद उसे हाथ पैर बांधकर डाल देते और उसके सामने ही संबंध बनाते थे। रूबीना की इस हरकत से तंग आकर आसिफ ने फांसी लगाकर जान दे दी। उसके बाद से रूबीना और सलीम फरार हैं। पुलिस दोनों को तलाश कर रही है।
भाई बोला- बेबस था मेरा भाई, पत्नी को छोड़ना नहीं चाहता था
आसिफ के भाई ने बताया कि वो बहुत समय से मानसिक तनाव में था, लेकिन बच्चों की वजह से पत्नी को छोड़ना नहीं चाहता था। भाई ने यह भी कहा कि जब उसने रुबीना के भाई से शिकायत की, तो उसने उल्टा कहा- “तू मेरी बहन के लायक नहीं, मर जा… मेरी बहन आजाद हो जाएगी।एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया-मृतक के भाई की शिकायत पर कोतवाली ककोड़ में पत्नी रुबीना और उसके प्रेमी सलीम के खिलाफ IPC की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। दोनों आरोपी फिलहाल फरार हैं। पुलिस टीमें उनकी तलाश कर रही हैं।