/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/13/sara-khan-18-2025-07-13-15-08-11.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
बुलंदशहर, वाईबीएन डेस्क: भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री राहुल वाल्मीकि के साथ कार में आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई महिला ने अब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने दावा किया है कि इस मामले में उसे और राहुल वाल्मीकि को जबरन श्मशान घाट ले जाया गया, जहां न केवल गाली-गलौज और मारपीट की गई, बल्कि रेप की कोशिश, ब्लैकमेलिंग और आर्थिक शोषण भी हुआ। महिला की ओर से सलेमपुर थाने में दर्ज कराई गई FIR में गांव के प्रधान उमेश, छोटेलाल शर्मा और ललित सहित छह लोगों को आरोपी बनाया गया है।
Advertisment
महिला के आरोपों का ब्योरा
महिला ने पुलिस को बताया कि घटना करीब 7-8 महीने पुरानी है। वह और राहुल वाल्मीकि कैलावन गांव के पास एक कार में थे, तभी उमेश, छोटेलाल और उनके साथ आए तीन अन्य लोगों ने घेर लिया। आरोपियों ने कार का दरवाजा जबरन खुलवाया, दोनों को बाहर खींचा और जातिसूचक शब्दों के साथ गालियां दीं। इसके बाद, महिला के मुताबिक, उन्हें श्मशान ले जाकर मारपीट की गई और राहुल वाल्मीकि की पैंट उतरवाई गई। विरोध करने पर दोनों के साथ मारपीट की गई और आपत्तिजनक वीडियो बना लिए गए। वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उनसे डेढ़ लाख रुपए वसूले गए। बाद में 3 लाख रुपए और मांगे गए। जब पैसे देने से इनकार किया गया, तो 11 जुलाई 2025 को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए गए।
राहुल वाल्मीकि लापता, महिला को जान का खतरा
Advertisment
महिला ने यह भी दावा किया है कि राहुल वाल्मीकि पिछले 6 दिनों से लापता है और उसे आशंका है कि आरोपियों ने उसके साथ कुछ अनहोनी की है। उसने पुलिस से खुद और राहुल के परिवार की सुरक्षा की मांग की है। यह मामला उस वक्त सामने आया जब 13 जुलाई को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें भाजपा नेता राहुल वाल्मीकि एक महिला के साथ कार में आपत्तिजनक हालत में नजर आ रहे हैं। लोगों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया, और राहुल कार से अंडरगारमेंट्स में बाहर आते हुए वीडियो में माफी मांगते दिखाई दिए। महिला ने चेहरा दुपट्टे से ढक रखा था। घटना शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के कैलावन गांव के श्मशान घाट के पास की है। बताया जा रहा है कि वीडियो दिसंबर 2024 का है, लेकिन यह हाल ही में वायरल हुआ।
Bulandshahr, BJP leader Rahul Valmiki, woman FIR, objectionable video, crematorium case, social media viral,बुलंदशहर,भाजपा नेता राहुल वाल्मीकि,महिला FIR,आपत्तिजनक वीडियो,श्मशान घाट मामला, सोशल मीडिया वायरल
Advertisment