Advertisment

शौक तो शौक‌ है: जानें कितने में बिका चंड़ीगढ़ के इतिहास का सबसे महंगा कार नंबर

चंडीगढ़ आरएलए की फैंसी नंबर ई-नीलामी में नया रिकॉर्ड बना। CH-01-DA-0001 नंबर 36.43 लाख रुपये में बिका, जो अब तक का सबसे महंगा नंबर है। नीलामी से करोड़ों का राजस्व जुटा।

author-image
Dhiraj Dhillon
Fancy car number simbolic Image

Simbolic Image Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Chandigarh News:कहते हैं कि शौक की कोई कीमत नहीं होती। यह बात बिल्कुल सही है। चंड़ीगढ़ में कार नंबर की नीलामी ने इस बात को एक बार फिर साबित कर दिया। यहां सबसे महंगा कार का नंबर इतने पैसे में बिका, जितने पैसे में मध्यम वर्ग के इस्तेमाल के लिए सात कारें खरीदी जा सकती थीं, शौक तो शौक‌ है। रजिस्ट्रेशन एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी (RLA) की फैंसी नंबरों की ई-नीलामी में इस बार रिकॉर्ड टूट गए। पहली बार CH-01-DA-0001 नंबर 36 लाख 43 हजार रुपये की भारी बोली में बिका। यह अब तक का सबसे महंगा फैंसी नंबर बन गया है।

किस नंबर के लिए कितनी बोली लगी

CH-01-DA-0001 → ₹36,43,000
CH-01-DA-0003 → ₹17,84,000
CH-01-DA-0009 → ₹16,82,000
CH-01-DA-0005 → ₹16,51,000
CH-01-DA-0007 → ₹16,50,000
CH-01-DA-0002 → ₹13,80,000
CH-01-DA-9999 → ₹10,25,000

पहले भी मिला था जबरदस्त रिस्पॉन्स

इससे पहले CH01-CW सीरीज की नीलामी में भी आरएलए को 2.26 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था। उस दौरान 0001 नंबर 16.50 लाख रुपये और 0009 नंबर 10 लाख रुपये में नीलाम हुआ था। कुल 489 फैंसी नंबर उस सीरीज में बेचे गए थे।

कैसे होती है ई-नीलामी

Fancy Number Auction: चंडीगढ़ में ई-नीलामी में केवल स्थानीय लोग ही हिस्सा ले सकते हैं। इसके लिए नेशनल ट्रांसपोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होता है। नीलामी में सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को राशि जमा कराने के बाद नंबर आवंटित किया जाता है।  trending news | 
trending news chandigarh news Fancy Number Auction:
Advertisment
Advertisment