Advertisment

Arunachal में रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठ पर बवाल, छात्रों का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन!

अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में छात्र संगठनों ने छठी अनुसूची वाले जनजातीय क्षेत्रों में रोहिंग्या और बांग्लादेशियों की अवैध घुसपैठ के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया। ILP नियमों के उल्लंघन पर डीसी को ज्ञापन सौंपा गया।

author-image
Dhiraj Dhillon
Chaos in Arunachal Pradesh over Rohingya and Bangladeshi infiltration, massive protest by students!
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

चांगलांग, वाईबीएन डेस्क। अरुणाचल प्रदेश के संवेदनशील जनजातीय क्षेत्र चांगलांग में छात्रों और स्थानीय जनजातीय संगठनों ने भारी विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि बड़ी संख्या में रोहिंग्या और बांग्लादेशी अवैध रूप से छठी अनुसूची वाले संरक्षित क्षेत्रों में बस रहे हैं, जहां भारतीय नागरिकों को भी प्रवेश के लिए इनर लाइन परमिट (ILP) की आवश्यकता होती है, घुसपैठिये उन क्षेत्रों में न केवल बेखौफ होकर घुस रहे हैं बल्कि रह भी रहे हैं।

गुस्साए छात्र संगठनों से डीसी को ज्ञापन सौंपा

प्रदर्शन के दौरान गुस्साए छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और जिला कलेक्टर (DC) को एकआपात ज्ञापनसौंपा। ज्ञापन में इन बाहरी तत्वों की पहचान, जांच और तत्काल निष्कासन की मांग की गई है। छात्र संगठनों का कहना है कि यह न केवलजनजातीय पहचान के लिए खतराहै, बल्किराष्ट्रीय सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़ा करता है। एक छात्र नेता ने कहा, "जब भारतीयों को भी ILP के बिना यहां प्रवेश की अनुमति नहीं है, तो ये बाहरी लोग कैसे आराम से बस रहे हैं?"

सीमावर्ती राज्य होने के चलते कई क्षेत्र संरक्षित

बता दें कि अरुणाचल प्रदेश एक संवेदनशील और सीमावर्ती राज्य है, जहां कई क्षेत्र छठी अनुसूची के अंतर्गत संरक्षित हैं। इन क्षेत्रों में बाहरी नागरिकों का बिना अनुमति प्रवेश प्रतिबंधित है। बांग्लादेश की ओर से हुई घुसपैठ की हालिया घटनाओं से यह मुद्दा फिर से सुर्खियों में आ गया है।

Advertisment
Advertisment