Advertisment

Uttarakhand: चारधाम यात्रा फिर शुरु, स्थानीय मौसम के अनुसार हो सकेगी यात्रा

उत्तराखंड के गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि रेड अलर्ट के चलते लगाए गए 24 घंटे के प्रतिबंध को हटा लिया गया है। अब स्थानीय प्रशासन मौसम के आधार पर यात्रा नियंत्रित कर सकेगा।

author-image
Dhiraj Dhillon
CHARDHAM YATRA
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

देहरादून, वाईबीएन डेस्क।  उत्तराखंड में जारी भारी बारिश और रेड अलर्ट के चलते लगाए गए चारधाम यात्रा पर 24 घंटे के प्रतिबंध को हटा लिया गया है, यात्रा फिर से शुरू हो गई है। रेस्क्यू फोर्सेज अलर्ट पर हैं। गढ़वाल मंडलायुक्त विनय शंकर पांडे ने सोमवार को बताया कि स्थिति की समीक्षा के बाद यात्रा से बैन हटाने का फैसला लिया गया है। कमिश्नर ने बताया कि स्थानीय जिला प्रशासन, डीएम, एसएसपी और अन्य अधिकारियों को यह अधिकार दिया गया है कि मौसम की स्थिति को देखते हुए वे यात्रा मार्ग पर वाहनों को होल्डिंग प्वाइंट पर रोक सकते हैं। यह निर्णय सभी परिस्थितियों की समीक्षा के बाद लिया गया है।

Advertisment

यमुनोत्री में राहत व रेस्क्यू कार्य जारी

गढ़वाल कमिश्नर ने बताया कि यमुनोत्री यात्रा मार्ग पर फिलहाल राहत और सड़क बहाली का कार्य जारी है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही यात्रियों के पंजीकरण की प्रक्रिया भी पुनः शुरू कर दी गई है। इससे पहले रविवार को मौसम विभाग द्वारा रेड अलर्ट जारी किए जाने के बाद सावधानी के तौर पर यात्रा पर अस्थायी रोक लगाई गई थी। प्रशासन ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले मौसम और प्रशासनिक दिशा-निर्देशों की जानकारी अवश्य लें। किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें।

चारधाम यात्रा
Advertisment
Advertisment